बाड़मेर, बिजली चोरी का जुर्माना नहीं भरा, 16 के खिलाफ एफआईआर दर्ज। सतर्कता जांच अधिकारियों ने जिले के विद्युत चोरी निरोधक थाना में दर्ज कराई ...
बाड़मेर, बिजली चोरी का जुर्माना नहीं भरा, 16 के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
सतर्कता जांच अधिकारियों ने जिले के विद्युत चोरी निरोधक थाना में दर्ज कराई एफआईआर
बाड़मेर, 02 अगस्त। बिजली चोरी करने पर डिस्काॅम द्वारा लगाये जाने वाले जुर्माना राशि समय पर जमा नहीं करने वाले 16 जनो के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
अधीक्षण अभियंता बाड़मेर श्री अजय माथुर ने बताया कि प्रबंध निदेशक जोधपुर के निर्देशानुसार चलाए जाने वाले सतर्कता जांच अभियान में विद्युत चोरी के मामलो में जुर्माना राशि का निर्धारित कर उपभोक्ता/गैर उपभोक्ता को नोटिस दिया जाता हैं। उक्त राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाती हैं। इसी क्रम में सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक थाने में 16 जनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि सहायक अभियंता सतर्कता ए.के. वैष्णव द्वारा शिवाजी पुत्र कुंपाजी निवासी लालपुर भलगाव, हड़मान सिंह पुत्र गुमानसिंह, दिलीप सिंह पुत्र गेनसिंग, आवड़ दान पुत्र खेतदान निवासी कलावतसर, पूनमाराम पुत्र रामलाल कालेवा, इडे खान, रहीम खान पुत्र लतीफ खान रामखा की ढाणी भलगाव, रहीम खान पुत्र लतीफ खान निवासी नया गांव, शकूर खान पुत्र सदीक खान निवासी नयागांव, सोमाराम पुत्र रुगाराम भील निवासी सांभरा, चुनीलाल भील निवासी सांभरा, सदीक खान पुत्र इमाम खान निवासी नयागांव के खिलाफ एवं अधिशाषी अभियंता गुड़ामालानी बी.आर. चौधरी ने हेमराज पुत्र देरामराम विश्नोई निवासी बेरीगांव, हरिंगराम पुत्र रुदराम निवासी मगानी मेघवालों की ढाणी गुड़ामालानी, भगवानाराम पुत्र हडू राम व जगदीश पुत्र जोधाराम निवासी राडू के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई।
कोई टिप्पणी नहीं