पदरोड़ा के स्वरूप सैन ने हिमाचल में जीता गोल्ड मेडल जैसलमेर। जिले के पोकरण क्षेत्र के पदरोड़ा निवासी स्वरूप पुत्र भंवरा राम सैन ने हिमाचल प्र...
पदरोड़ा के स्वरूप सैन ने हिमाचल में जीता गोल्ड मेडल
जैसलमेर। जिले के पोकरण क्षेत्र के पदरोड़ा निवासी स्वरूप पुत्र भंवरा राम सैन ने हिमाचल प्रदेश में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए खिलाड़ी व परिवारजनों को बधाई दी। पदरोड़ा निवासी स्वरूप सैन ने हिमाचल प्रदेश में चल रही पारंपरिक राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया, और गोल्ड मेडल जीता। जिस पर उसे ट्रॉफी व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए खिलाड़ी सैन को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और परिवारजनों को भी बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं