महापुरुषों के बलिदानों से मिली है स्वंत्रता : लीलड़ बाड़मेर। जिले की जोगासर माध्यमिक विद्यालय में स्वंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सि...
महापुरुषों के बलिदानों से मिली है स्वंत्रता : लीलड़
बाड़मेर। जिले की जोगासर माध्यमिक विद्यालय में स्वंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सिमरथाराम प्रधान बायतू ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की वहीं संस्था प्रधान पारसमल लीलड़ ने ध्वजारोहण कर वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी को पाने के लिए कई महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया जिसकी वजह हमें स्वंत्रता मिली है। उन महापुरुषों के बलिदान को भूलना नही चाहिए। कार्यक्रम को बालमुकुंद शर्मा, सुरेश कुमार सुंडा, सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। साथ ही सुरेश कुमार सुंडा का गृह जिले में स्थानांतरित होने के उपलक्ष्य मे विदाई समारोह भी रखा गया। इस मौके पर पारसमल लीलड़, मनोज कुमार, इन्दाराम काकड़, बाबुलाल, प्रकाश माचरा, इन्द्रसिंह अवाना, बालमुकुंद शर्मा, राकेश लता, पुष्पा सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं