Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जल माफियाओ के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध जल कनेक्शन काटे, पाइपलाइन हटाकर प्लग की गई।

जल माफियाओ के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध जल कनेक्शन काटे, पाइपलाइन हटाकर प्लग की गई। बाड़मेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द...

जल माफियाओ के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध जल कनेक्शन काटे, पाइपलाइन हटाकर प्लग की गई।




बाड़मेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाको में बढ़ रहे जल माफियाओ के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाहीं का दौर जारी है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता सतवीर यादव ने बताया कि जिला कलक्टर लोकबंधु यादव और विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र जैन के निर्देशानुसार जिले भर में विभाग अलग अलग अभियान चला रहा है। बीते सप्ताह शहर में कई मोहल्लों में अवैध जल कनेक्शनों को काटा गया। सोमवार की रोज मोहन जी का क्रेशर क्षेत्र में जलदाय विभाग के अमले ने सोमवार को 10 अवैध नल कनेक्शन काटे गए। जल कनेक्शन काटने के साथ साथ यहाँ अवैध पाइपलाइन काटकर प्लग की गई। कार्यवाही के दौरान विभाग की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। बाड़मेर शहर में बीते सप्ताह भर में अब तक करीब 60 के करीब अवैध नल कनेक्शन काटे जा चुके हैं। अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफियाओ के खिलाफ भी कार्यवाही की गई जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते है। विभाग इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने की कारवाही को अंजाम देगा। 



सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन जांगिड़, कर्मचारी बाबुलाल, जालम सिंह, करण सिंह ने इस कार्यवाई को अंजाम दिया।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड के अधिशाषी अभियंता सतवीर यादव ने बताया कि लोगो की शिकायत और विजलेंस में दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। सोमवार को भँवरलाल खोरवाल नामक उपभोक्ता के मोहन जी का क्रेशर के पास 6 कनेक्शन काटे गए। इसी इलाके में प्रवीण जैन तथा गणपत सिंह के 2 कनेक्शन काटे गए। यहाँ पाइप लाइन को काटकर प्लग की गई। इन लोगो ने अपने यहाँ बड़ी मात्रा में पानी एकत्रण करने के लिए स्टोरेज बना रखे थे और यह महंगे दामों में लोगो को पानी बेच रहे थे। पिछले दिनों बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा जलदाय विभाग को जिन जल माफियाओं की सूची दी गई थी जिसमे इनका नाम था। यादव ने जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही से जहां मोहन जी का क्रेशर इलाके में जल माफियाओ में हड़कंप मच गया वही अब इन पर क़ानूनी तलवार के जल्द ही लटकने से इनको इनके जुर्म की सजा भी मिलेगी। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंस्लन्टेन्ट अशोक सिंह के मुताबित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कार्य के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाको तक पेयजलापूर्ति में शुरू किये गए इस अभियान से लोगो को काफी राहत मिल रही है। वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग अलग अभियानों लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं