समदड़ी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी गठित: प्रजापत तीसरी बार बने समदड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष। @ राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। पत्रकार संघ की बैठक सो...
समदड़ी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी गठित: प्रजापत तीसरी बार बने समदड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष।
@ राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। पत्रकार संघ की बैठक सोमवार को ललेची माता मंदिर में परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौतम प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें पत्रकार हितों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से समदड़ी तहसील पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का गठन किया। वहीं संघ सरक्षक रामलाल चौधरी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रजापत को चार्ज सौपा और संगठन की मजबूती के लिए गतिशीलता प्रदान करने की बात कही।
संघ अध्यक्ष प्रजापत ने कहा कि पत्रकारों के हित एवं संगठन मजबूती के लिए सबको साथ लेकर उद्देश्यों के अनुरूप काम करेंगे। वहीं सभी पत्रकारों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर संगठन को नये आयाम देंगे। बैठक शुरू होने से पहले गत बैठक कार्यवाही विवरण की पुष्टि की गई। साथ ही पत्रकार हितों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई कार्यकारिणी में संरक्षक रामलाल चौधरी, संयोजक सुनील दवे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश भाटी, कोषाध्यक्ष धनराज राखी, सचिव मदन राणा, मीडिया प्रभारी रोहित जोशी, सहसचिव गुल मोहम्मद, उपाध्यक्ष मेलाराम, महामंत्री भैराराम प्रजापत, मंत्री महावीर भाटी, संगठन मंत्री भवानी सिंह फूलन को मनोनीत किया गया इस दौरान सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई ओर माल्यार्पण कर उनका बाहुमान किया गया। इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष पारस प्रजापत के द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष गौतम प्रजापत का माल्यार्पण कर बाहुमान किया गया और सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं