कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारेली, बसों द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ता जयपुर रवाना। बाड़मेर/धोरीमन्ना 11 दिसंबर। रविवार को जयपुर में होने वाली कांग्...
कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारेली, बसों द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ता जयपुर रवाना।
बाड़मेर/धोरीमन्ना 11 दिसंबर। रविवार को जयपुर में होने वाली कांग्रेस की केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई हटाओ महारेली को लेकर धोरीमन्ना कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता बस द्वारा रवाना हुए। बस को पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष रामाराम बेनिवाल, मीठडा खुर्द सरपंच प्रतिनिधि भींयाराम भूकंर, पूर्व डेलिकेट केशराराम साऊ, पूर्व ताजाराम चौधरी, युवा नेता कमलेश डऊकिया, भंवरलाल भादू, दिनेश कुलदीप, जगदीश भादू,बाबुराम केनावत, भागीरथ खीचड, भूराराम भील, जगदीश डऊकिया, पिन्टु डऊकिया, आम्बाराम भील, खेमाराम बेनिवाल रायचंद थोरी डेलिकेट, अशोक बोला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बस द्वारा जयपुर रवाना होने से पहले कार्यकर्ताओं ने "कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद" के नारे लगाए।
कोई टिप्पणी नहीं