एक साल की नन्ही बेटी के लिए पिता ने रक्तदान कर मनाया पहला जन्मदिन। बाड़मेर। शहर के गेहूं रोड़ निवासी युवा पिता ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन को...
एक साल की नन्ही बेटी के लिए पिता ने रक्तदान कर मनाया पहला जन्मदिन।
बाड़मेर। शहर के गेहूं रोड़ निवासी युवा पिता ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन को रक्तदान कर मनाया। एक वर्षीय बेटी देवांशी के पहले जन्मदिवस की खुशी में रक्तदान के लिए जिला अस्पताल पहुंचे अशोक दईया ने भाजपा जिला मोर्चा सेवा प्रभारी रमेशसिंह इन्दा की मौजूदगी में रक्तदान किया।
इस मौके पर अशोक दहिया ने कहा कि बेटी के जन्म के दौरान उसने अस्पताल में मरीज के परिजनों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर भागते-भटकते देखा है, ऐसे में युवा पिता ने रक्तदान कर अपने बेटी के पहले जन्मदिन की खुशी जताई।
साथ ही अन्य युवाओं से भी जन्मदिन, एनिवर्सरी और तमाम खुशियों के मौके पर रक्तदान करने की अपील की। ताकि बाड़मेर में रक्त की कमी से मरीजों एवं उनके परिजनों को भटकना ना पड़े और दिए गए रक्त से आपत्कालीन स्थिति में किसी की जान भी बचाई जा सके।
इस दौरान ब्लड बैंक के ओम जांगिड़, रणजीत मालिया, संजय आचार्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं