मरुस्थलीकरण रोकथाम हेतु शिक्षक भेराराम भाखर निकाल रहें हैं पर्यावरण चेतना यात्रा। बाड़मेर। पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान के प्रेरक भेराराम आर भ...
मरुस्थलीकरण रोकथाम हेतु शिक्षक भेराराम भाखर निकाल रहें हैं पर्यावरण चेतना यात्रा।
बाड़मेर। पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान के प्रेरक भेराराम आर भाखर मरुस्थलीकरण रोकथाम को लेकर जनजागृति फैलाने के लिए बाङमेर और जैसलमेर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में 25 से 30 दिसम्बर तक 6 दिवसीय बाइक पर पर्यावरण चेतना यात्रा निकालकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत करेंगे।
भाखर ने यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण चेतना यात्रा 25 दिसम्बर को गुजरात पाकिस्तान बॉर्डर बीकेटी से शुरू होगी।
यह यात्रा भारतमाला सड़क मार्ग से गुजरेगी।
इस दौरान बाखासर, सेड़वा, धनाऊ, चौहटन, रामसर, गडरारोड, शिव, सम, जैसलमेर, फतेहगढ पंचायत समितियों के परिक्षेत्र में आने वाले गांवों, ढाणियों के लोगों को जलवायु परिवर्तन से होने वाले असन्तुलन, मरुस्थलीकरण रोकथाम और पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ों को काटने से बचाने और अधिकाधिक पौधारोपण कर, पौधों को परिवार का हरित सदस्य बनाकर पारिवारिक वानिकी मुहिम को बढावा देने को प्रेरित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं