पश्चिमी राजस्थान के मुनाबाव में होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन। बाड़मेर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश की अंतिम सरहद से पहली बार रन फ़ॉर...
पश्चिमी राजस्थान के मुनाबाव में होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन।
बाड़मेर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश की अंतिम सरहद से पहली बार रन फ़ॉर यूनिटी का आगाज किया जा रहा है।
पर्यटन सूचना अधिकारी रूगाराम ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन प्रोत्साहन को लेकर राजस्थान-गुजरात में कई पॉइंट्स का निर्माण हो रहा है। बाड़मेर जिले के मुनाबाव को भी पर्यटक स्थल के रूप में प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार सुबह 7 बजे मुनाबाव टी पॉइंट पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय एकता शपथ, दो किमी व पांच किमी दौड़ करवाई जाएगी। दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
उनके मुताबिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर बाड़मेर ने एसडीएम गडरारोड़ एवं एसडीएम चौहटन को नोडल अधिकारी बनाया है। साथ ही तहसीलदार गडरारोड़, विकास अधिकारी, एसएचओ को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं