जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय ट्रेकिंग शिविर में बाड़मेर से गाइडर गीता माली का चयन। बाड़मेर। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल...
जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय ट्रेकिंग शिविर में बाड़मेर से गाइडर गीता माली का चयन।
बाड़मेर। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में कटरा, जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय ट्रेकिंग शिविर में जिले से श्रीमती गीता माली गाइडर का चयन किया गया।
सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठोड़ ने बताया की 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक नेशनल ट्रेकिंग शिविर का आयोजन कटरा जम्मू कश्मीर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन राज्यों से 150 से अधिक स्काउटर गाइडर भाग लेंगे। शिविर का बेस केम्प माता वैष्णो देवी स्थल होगा।जहा से ट्रेकिंग प्रारम्भ होगी। ट्रेकिंग शिविर में राजस्थान से 8 स्काउटर व 1 गाइडर भाग लेंगे जिसमे बाड़मेर से श्रीमती गीता माली अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरुपोनी मालियों का वास सर का पार बान्दरा राजस्थान का नेतृत्व करेग। राष्ट्रीय स्तरीय ट्रेकिंग शिविर में एडवेंचर, जंगल एवं नाईट ट्रेकिंग, विभिन सांस्कृतिक आदान प्रदान व एनी कार्यक्रम के साथ प्रकृति अध्ययन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं