Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पश्चिमी राजस्थान भारत-पाक बॉर्डर से पहली बार रन फ़ॉर यूनिटी में दौड़े बीएसएफ जवानों संग ग्रामीण युवा।

पश्चिमी राजस्थान भारत-पाक बॉर्डर से पहली बार रन फ़ॉर यूनिटी में दौड़े बीएसएफ जवानों संग ग्रामीण युवा। बाड़मेर। जिले के सरहदी गांव मुनाबाव में ...

पश्चिमी राजस्थान भारत-पाक बॉर्डर से पहली बार रन फ़ॉर यूनिटी में दौड़े बीएसएफ जवानों संग ग्रामीण युवा।



बाड़मेर। जिले के सरहदी गांव मुनाबाव में सोमवार सुबह पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से प्रारंभ किया गया। विकास अधिकारी विक्रमसिंह राजपुरोहित ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इसके बाद रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण युवाओं के साथ बीएसएफ के जवानों ने दो किमी, व पांच किमी मैराथन दौड़ लगाई।
पांच किमी दौड़ में प्रथम हाकमसिंह गिराब, द्वितीय जोगराजसिंह राणसिंह की ढाणी व तृतीय बीएसएफ जवान राठौड़ कीमा व वीरेन्द्र सिंह रहे। वहीं दो किमी दौड़ में मोतीराम गडरारोड़ प्रथम, थिरपालदास जैसिंधर द्वितीय,मनोजकुमार जैसिंधर तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को स्थान अनुसार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।



इस दौरान पूर्व प्रधान तेजाराम मेघवाल ने कहा कि मुनाबाव बॉर्डर देखने के लिए प्रतिवर्ष सैकड़ो लोग पहुंच रहे हैं। बॉर्डर व्यू प्वाइंट को लेकर केन्द्र सरकार ध्यान दे तो यहां वाघा बॉर्डर जैसा स्थल विकसित हो सकता है। थार एक्सप्रेस के लिए बना अंतराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, गुजरात से तनोट माता जैसलमेर तक बना सैकड़ो किमी भारत-माला रोड़ गुजरात-महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के पर्यटकों के द्वार खोल सकता हैं बीएसएफ सहायक समादेष्टा अखिलेश सिंह, कम्पनी कमांडर पवन पांडेय, पर्यटन सूचना अधिकारी रुघाराम लेगा ने भी संबोधित किया। इस दौरान तहसीलदार मीठालाल मीणा, वीरमसिंह सोढा, विक्रमसिंह जैसिंधर, सरपंच ईशाकखान रोहिड़ी, भीख भारती गोस्वामी, बलवंतसिंह सोढा, नन्दकिशोर, पीराराम, अर्जुन बालाच, ताराराम, अर्जुन चौहान, मनोहरसिंह मुनाबाव, हठेसिंह, राणाराम, पिन्टूसिह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं