जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट व्यापारी के घर 10 करोड़ की चोरी, 4 नेपाली नौकरों ने दिया वारदात को अंजाम। जोधपुर। शहर में हैंडीक्राफ्ट व्यवसाई के घर ...
जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट व्यापारी के घर 10 करोड़ की चोरी, 4 नेपाली नौकरों ने दिया वारदात को अंजाम।
जोधपुर। शहर में हैंडीक्राफ्ट व्यवसाई के घर से उनके 4 नौकर 10 करोड़ की चोरी करके फरार हो गए। शनिवार रात नौकरों ने व्यवसाई व उसके परिवार को फ्राइड राइस में नींद की गोलियां मिलाकर दीं और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
व्यवसाई अशोक चोपड़ा की बड़ी बेटी ने वारदात की सूचना बिजनेस पार्टनर केके विश्नोई को दी। उन्होंने पुलिस को फोन किया, तब मामले का खुलासा हुआ। नौकरों ने चोपड़ा की बेटी को पहले नींद की गोलियां दीं। इसके बाद 2 ड्राइवरों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी।
पुलिस के मुताबिक परिवार के चार लोगों को बेहोश करने के बाद नौकर घर में रखी ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए। चोर जाते वक्त अशोक चोपड़ा की कार भी अपने साथ ले गए। चारों नौकर नेपाली हैं। इनमें एक महिला नौकर भी है जो यहां 4 साल से काम कर रही थी। बाकी नौकरों को 2 महीने पहले ही काम पर रखा था।
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया। मामला एयर फोर्स पुलिस थाना इलाके का है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर नाकेबंदी कराई है। अशोक चोपड़ा और उनकी बेटी को रविवार सुबह 11 बजे के बाद होश आया। दोनों ड्राइवर अभी भी बेहोशी की हालत में अस्पताल भर्ती हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नौकरों ने रिमोट से बाहर के गेट बंद कर दिए थे। अशोक चोपड़ा के पार्टनर केके विश्नोई ने बताया कि सुबह पौने 8 बजे उनकी बेटी ने चोरी की सूचना दी थी। घर में चार सदस्य ही थे। चोपड़ा, उनकी बेटी और दो ड्राइवर। चारों को नींद की गोलियां खिलाई गईं।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिस के रडार में आ गए हैं। कार नागौर के कुचामन में मिली है। यह भी जानकारी मिली है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नौकरों ने बीयर पी और चिकन खाया। उन्होंने घर में लगे कैमरे तोड़ दिए। उनकी आईडी फर्जी थी। आरोपी परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी ले गए और उन्हें रास्ते में फेंक दिया।
कोई टिप्पणी नहीं