Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले के धारासर विद्यालय से 10 खिलाड़ियों का लगौरी में राज्य स्तर पर चयन।

बाड़मेर जिले के धारासर विद्यालय से 10 खिलाड़ियों का लगौरी में राज्य स्तर पर चयन। बाड़मेर। जिले में राउमावि धारासर के 10 खिलाड़ियों का लगौरी ...

बाड़मेर जिले के धारासर विद्यालय से 10 खिलाड़ियों का लगौरी में राज्य स्तर पर चयन।




बाड़मेर। जिले में राउमावि धारासर के 10 खिलाड़ियों का लगौरी खेल में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन हुआ है।

प्रधानाचार्य मूलाराम बैनिवाल ने बताया कि स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार हो रहे लगौरी खेल की झाड़वा में सम्पन्न हुई लगौरी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राउमावि धारासर ने 19 वर्ष छात्रा वर्ग जिले में प्रथम स्थान व 17 वर्ष छात्र, 17 वर्ष छात्रा वर्ग दोनों दलों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। जिसमे 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 7 छात्राएं व 17 वर्ष छात्र वर्ग में 3 छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

धारासर टीम कोच वरिष्ठ अध्यापक बसन्त कुमार जाणी ने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक सरस्वती विद्या मंदिर बाड़मेर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 26 नवम्बर को प्रशिक्षण स्थल से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रस्थान करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक राउमावि पिपलाई जिला सवाई माधोपुर में होगा। दल प्रभारी शान्ति खत्री ने बताया कि छात्रा वर्ग में खेतु, चंद्रा जांगिड़, मीरों, धापू, पुष्पा, लक्ष्मी, रूखमों व छात्र वर्ग में दिनेश गोदारा, नथाराम, हबीब सोलंकी खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। इस दौरान धारासर सरपंच अमराराम जाखड़ ने भी विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी। टीम के जिला चैम्पियन बनकर विद्यालय आगमन पर विद्यालय में स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य मूलाराम बैनिवाल, व्याख्याता चेनाराम विशनोई, सिमरथाराम सारण, वरिष्ठ अध्यापक धर्मेन्द्र हुडा, बसन्त कुमार जाणी, भारमलराम जाखड़, अध्यापक चिमनाराम जाखड़, ठाकराराम सांई, शांति खत्री, रामचन्द्र लखारा, रुगाराम हुडा आदि ने टीम के विद्यालय आगमन पर स्वागत करते हुए इस मौके पर खुशी जाहिर की।

कोई टिप्पणी नहीं