Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाल गोपाल भोजन कार्यक्रम के तहत 101 बच्चों को भोजन करवाकर, पौधरोपण किया।

बाल गोपाल भोजन कार्यक्रम के तहत 101 बच्चों को भोजन करवाकर, पौधरोपण किया। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना/मोकलसर। कस्बे के निकतवर्ती राजकीय उच्च ...

बाल गोपाल भोजन कार्यक्रम के तहत 101 बच्चों को भोजन करवाकर, पौधरोपण किया।



@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना/मोकलसर। कस्बे के निकतवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालो की बेरी धीरा में सोमवार को मानव सेवा संस्था की ओर से आयोजित बाल गोपाल भोजन कार्यक्रम के दूसरे दिन 101 छात्र-छात्राओं को भोजन करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीबीईओ हनुमानराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी हनुमान राम बेनीवाल, मानव सेवा संस्था के बाड़मेर जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह राजपुरोहित, कार्यक्रम अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस बिग्रेड राष्ट्रीय सचिव भगाराम मेघवाल ने की। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

एसीबीईओ हनुमानराम चौधरी ने बताया कि सेवा मानव की ऐसी सर्वोत्तम भावना है, जो मानव को सच्चा मानव बनाती है। मानवता के प्रति प्रेम को किसी देश, जाति या धर्म की संकुचित परिधि में नहीं बांधा जा सकता। जिस व्यक्ति के मन में ममता, करुणा की भावना हो, वह अपना समस्त जीवन मानव सेवा में अर्पित कर देता है। ठीक इसी भाव से हम सबको अपना जीवन समाज हित में आगे बढ़ाना चाहिए। विकास अधिकारी हनुमानराम बेनीवाल ने बताया कि सेवा करने से हमेशा अच्छे संस्कार हमें मिलते हैं। जिदगी में कामयाबी के लिए सेवा और सदाचार दोनों का ही बहुत बड़ा योगदान है। जो व्यक्ति सेवा और सदाचार से दूर रहता है, वह कभी सफल नहीं हो पाता। 

अखिल भारतीय कांग्रेस बिग्रेड राष्ट्रीय सचिव भगाराम मेघवाल ने बताया कि कोई भी सेवा छोटी या बड़ी नहीं होती। सेवा करते समय हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट होनी चाहिए। हम सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं। हमें मनुष्य जीवन में सेवा का अवसर मिला है। नि:स्वार्थ भाव से सेवा की जाती है वही श्रेष्ठ सेवा कहलाती है। मानव सेवा संस्था के बाड़मेर जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हम सभी महान कार्य तो नहीं कर सकते लेकिन नि:स्वार्थ सेवा कर अपने समाज व परिवार का नाम जरूर रोशन कर सकते हैं। हम सभी को नि:स्वार्थ भाव से जीवन को जीने की कला अपने भीतर विकसित करनी चाहिए। नि:स्वार्थ भाव रखते हुए समाज हित में लगातार कार्य करना ही मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

प्रधानाध्यापक ने सुरेन्द्र सिंह भायल ने आभार ज्ञापित किया। और अतिथियों का दुप्पटा पहनाकर अभिनंदन किया। मंच संचालन अध्यापक लालाराम चौधरी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर अध्यापक पुंजराज सिंह भाटी, ईना शर्मा, बबिता जैन्नानी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह भायल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोकाराम मेघवाल, स्वरुप सिंह भायल, रतनाराम मेघवाल, वरिष्ठ सहायक शंकर लाल कटारिया, नरपत कुमार मेघवाल, सहित छात्र छात्राए मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं