11 वीं बटालियन आरएसी में चयनित अभर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 21 नवंबर को नारेली, अजमेर में जयपुर, 15 नवम्बर। 11 वीं बटालियन आरएसी (आई.आर.) व...
11 वीं बटालियन आरएसी में चयनित अभर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 21 नवंबर को नारेली, अजमेर में
जयपुर, 15 नवम्बर। 11 वीं बटालियन आरएसी (आई.आर.) वजीराबाद, दिल्ली के वर्गवार 36 एवं 14 कॉन्स्टेबल चालक रिक्तपदों पर चयनित अभर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर एवं कार्यालय कमाण्डेंट 11 वीं बटालियन आरएसी (आई.आर.) वजीराबाद, दिल्ली तथा रियट मुख्यालय नारोली, अजमेर के नोटिस बोर्ड़ पर भी चस्पा की गई है। सभी चयनित अभर्थियों को परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन चरित्र एवं सत्यापन के लिए सभी मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो छाया प्रतियों के सहित 21 नवंबर प्रातः 6 बजे 11 वीं बटालियन आरएसी मुख्यालय नारेली, अजमेर में उपस्थित होना है।
आरएसी कमाण्डेट डॉ किरण कंग सिध्दू ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को स्वास्थय परीक्षण, दस्तावेज सत्यापनएंव चरित्र सत्यापन के लिए मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का यात्रा भत्ता और अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं