Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जोधपुर एयरबेस से एक साथ उड़े 13 फाइटर्स, बॉर्डर पर इंडिया-फ्रांस के वायुसेना अध्यक्ष ने भरी उड़ान।

जोधपुर एयरबेस से एक साथ उड़े 13 फाइटर्स, बॉर्डर पर इंडिया-फ्रांस के वायुसेना अध्यक्ष ने भरी उड़ान। जोधपुर। पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक स्थित जोध...

जोधपुर एयरबेस से एक साथ उड़े 13 फाइटर्स, बॉर्डर पर इंडिया-फ्रांस के वायुसेना अध्यक्ष ने भरी उड़ान।



जोधपुर। पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक स्थित जोधपुर एयरबेस पर इन दिनों दुनियाभर के देशों की निगाहें टिकी हुई हैं। यहां के आसमान में गूंजती राफेल, सुखोई और तेजस जैसे एडवांस्ड फाइटर की आवाजें दुश्मनों को डराने के लिए काफी हैं। दरअसल, इन दिनों यहां इंडिया और फ्रांस की एयरफोर्स के बीच गरुड़-7 युद्धाभ्यास किया जा रहा है।

करीब दस दिन से जारी इस एक्सरसाइज में आज दोनों देशों के एयर चीफ ने भी फाइटर जेट्स में करीब एक घंटे तक उड़ान भरी। इस एक्सरसाइज में हवा में फ्यूल से भरने से लेकर वेपन सिस्टम के नए सिरे से यूज करने की प्रैक्टिस की गई। मंगलवार को एक साथ 13 फाइटर जेट ने बेस से उड़ान भरी। यह फाइटर जेट हवा में प्रैक्टिस करते रहे।

मंगलवार को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर जोधपुर एयरबेस से 5 राफेल, 5 सुखाेई और 3 तेजस फाइटर जेट ने उड़ान भरी। खास बात ये भी रही कि इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने राफेल और फ्रांसीसी एयरफोर्स 'फ्रेंच आर्मी डे एयर' के चीफ जनरल स्टीफन ने सुखाेई में को-पायलट के तौर पर उड़ान भरी। वहीं सोमवार को दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय में दोनों देशों के चीफ की मुलाकात हुई। दोनों ने युद्धाभ्यास, आपस में सहयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। ये दूसरा मौका है जब जोधपुर एयरबेस पर गरुड़ युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के चीफ ने एक दूसरे के फाइटर उड़ाए। इससे पहले साल 2014 में गरुड़ के 5वें संस्करण के दौरान भारतीय वायुसेना के तत्कालीन चीफ अरूप राहा और फ्रांसीसी चीफ डेनिस मेर्सियर ने उड़ान भरी थी।

कोई टिप्पणी नहीं