Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

14 नवंबर को विशेष ग्राम सभा के दौरान विभागीय कार्मिक देंगे सरकारी योजनाओं की जानकारी।

14 नवंबर को विशेष ग्राम सभा के दौरान विभागीय कार्मिक देंगे सरकारी योजनाओं की जानकारी। बाड़मेर, 10 नवंबर। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं...

14 नवंबर को विशेष ग्राम सभा के दौरान विभागीय कार्मिक देंगे सरकारी योजनाओं की जानकारी।



बाड़मेर, 10 नवंबर। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 14 नवंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री की वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने 14 नवंबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करवाने के निर्देश दिए है। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मुख्यमंत्री कन्यादान, हथलेवा योजना, पालनहार योजना, कृषि विभाग की ओर से राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष ग्राम सभा के दौरान आयोजना विभाग राजस्थान जन आधार योजना, स्कूल शिक्षा विभाग महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मिड डे मील योजना, ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आईएम शक्ति उड़ान योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने बताया कि समस्त विकास योजनाओं को 14 नवंबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं