सिवाना, स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ की 150 वीं जयंती मनाई। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल म...
सिवाना, स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ की 150 वीं जयंती मनाई।
@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ की 150 वीं जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वैष्णव ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपने पुत्र, भाई और दामाद के प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी ठाकुर केसरी सिंह बारहठ की 150 वीं जयंती पर सांस्कृतिक प्रभारी योगेश कीनिया के द्वारा गीत भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें संतोष कंवर ने पहला, जाहन्वी ने दूसरा और गजेंद्र जांगिड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग सिवाना के द्वारा पुलिस पाठशाला का आयोजन रखा गया। जिसमें सिवाना थानाधिकारी नाथू सिंह चारण एवं हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह चारण के द्वारा विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, पोक्सो एक्ट, गुड टच एवं बैड टच की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जैसाराम, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र शर्मा, लिखमाराम, अंजेश जांगिड, दीपाराम, भंवर लाल, पवन सोनी, मुकेश कुमार, गोपाराम, मंगलाराम, मधुराज, बालकिशन , फरसाराम, कोलाराम, डूंगर राम, केवाराम ने बारहठ के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं