बायतु पुलिस ने कई किलोमीटर पीछा कर 2 तस्कर पकड़े, देशी पिस्टल व ₹5.67 लाख बरामद। बाड़मेर/बायतु। थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को मुखबीर की सूचना...
बायतु पुलिस ने कई किलोमीटर पीछा कर 2 तस्कर पकड़े, देशी पिस्टल व ₹5.67 लाख बरामद।
बाड़मेर/बायतु। थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को मुखबीर की सूचना पर दो बदमाशों को करीब 100 किमी. तक पीछा कर उन्हें दबोचा है। दोनों आरोपी आले दर्जे के बदमाश और तस्कर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की स्कार्पियो, देशी पिस्टल मय मैग्जीन, 10 राउंड एक हॉकी और 5.67 लाख रुपए नकद बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी के मुताबिक गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी में आए बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस की गाड़ी से बदमाशों का पीछा किया गया। करीब 100 किमी. तक गांवों में इधर-उधर भागने के बावजूद भी बदमाशों का पीछा जारी रखा। बदमाश बायतु से फलसुंड रोड़ पर पनावड़ा से कानोड़ होते हुए चिड़िया की तरफ भागने लगे लेकिन चिड़िया गांव के पास बदमाशों की स्कार्पियो गाड़ी रपट गई। इस दौरान गाड़ी को छोड़ कर बदमाश भागने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने जगदीश पुत्र बालूराम जाट निवासी गोदावास भोपालगढ़, जोधपुर व संतोष कुमार पुत्र जैसाराम जाट निवासी हाथमा रामसर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन, 10 राउंड, 5.67 लाख रुपए नकद, एक हॉकी बरामद की गई।
कोई टिप्पणी नहीं