स्कॉर्पियों में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते एक गिरफ्तार, 21 किलो डोडा पोस्त बरामद। बाड़मेर। जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं...
स्कॉर्पियों में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते एक गिरफ्तार, 21 किलो डोडा पोस्त बरामद।
बाड़मेर। जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कमलेश कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस टीम द्वारा सरहद माडपुरा में नाकबंदी के दौराने एक संदिग्ध लग्जरी कार स्काॅपिर्यो को रोककर चैक किया तो लग्जरी कार स्काॅपिर्यो में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। जिस पर उक्त वाहन के चालक मुकनसिह पुत्र शैतानसिह राजपूत निवासी सोईन्तरा पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर के कब्जे से कुल 21 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर लग्जरी कार स्काॅपिर्यो को जब्त कर आरोपी मुकनसिह को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
इस कार्यवाई के दौरान पुलिस थाना मण्डली के थानाधिकारी कमलेश कुमार, हैडकानि. राकेश कुमार, कानि. कानाराम, कानि. जोतराम, कानि. ओमप्रकाश, कानि. भरतलाल, कानि. हरिराम, कानि. ओमदान, कानि. घनश्याम, कानि. जसवंतसिह, कानि. रामकरण, पुलिस थाना मण्डली शामिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं