Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

गड़रारोड़ में 22 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।

गड़रारोड़ में 22 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन। बाड़मेर/गडरारोड़। सरहद के क्षेत्र में सामाजिक सरोकार और देशभक्तिमय माह...

गड़रारोड़ में 22 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।



बाड़मेर/गडरारोड़। सरहद के क्षेत्र में सामाजिक सरोकार और देशभक्तिमय माहौल का पूरा श्रेय हिन्दुसिंह सोढा गडरारोड़ को जाता है। सरहदी क्षेत्र में 22 दिन तक रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का इतना बेहतरीन आयोजन करवाना आयोजन कमेटी की बड़ी सफलता है। हिन्दुसिंह सोढा द्वारा स्थापित सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रवाद की कड़ी को मजबूत करना अब युवाओं के कंधों पर है। उक्त उद्गार भाजपा जिला उपाध्यक्ष खंगारसिंह सोढा ने सीमान्त गडरारोड़ में हिन्दुसिंह सोढा की स्मृति में आयोजित 22 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

आयोजन कमेटी से जुड़े सवाई सिंह सोढा ने बताया कि गडरारोड़ में 22 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे जिले भर से 108 टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल मुकाबला सेड़वा और बीसासर के मध्य खेला गया जिसको सेड़वा ने बीसासर को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि सरहदी क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जयसिन्धर मठ के मठाधीश प्रवीण पुरी ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सौहार्द और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। 76 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अरविंद सिंह ने कहा कि सीमा क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना और राष्ट्रवाद का उदय करती है बीएसएफ पूरी सतर्कता के साथ राष्ट्र सुरक्षा में तैनात है उसमें सिविलियन का भी महत्वपूर्ण योगदान जरूरी है। इस अवसर पर युवा नेता वीरम सिंह सोढा, गिराब सरपंच प्रतिनिधि पूरसिंह राठौड़ और सीमा जन कल्याण समिति के रघुवीर सिंह तामलोर ने भी संबोधित किया।

सेड़वा ने मारी बाजी, बीसासर बना उपविजेता: 
22 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले भर की 108 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला सेड़वा और बीसासर के बीच खेला गया जिसमें सेड़वा ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से बीसासर को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता को पिचहतर हजार नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं उपविजेता टीम को पैंतीस हजार नकद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लूणाराम को मेन ऑफ द सीरीज के लिए पांच हजार एक सौ रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस दौरान निरीक्षक संदीप कुमार, हितेश राठी, सुरेंद्र सिंह सोढा, मनोज लोढ़ा, धीरसिंह राठौड़, शेखर माहेश्वरी, रमेशसिंह, प्रेम सिंह, रामाराम, भूपेंद्र सिंह, ईश्वरसिंह, तखत सिंह, दलपतसिंह तामलोर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रनेता प्रवीणसिंह मीठड़ी ने किया वही आभार सवाईसिंह सोढा ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं