Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अब बाड़मेर जिले में मतदान केंद्रों की तादाद बढ़कर 2209 हुई। देखें पूरी लिस्ट..!

अब बाड़मेर जिले में मतदान केंद्रों की तादाद बढ़कर 2209 हुई। देखें पूरी लिस्ट..! बाड़मेर, 03 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर...

अब बाड़मेर जिले में मतदान केंद्रों की तादाद बढ़कर 2209 हुई। देखें पूरी लिस्ट..!



बाड़मेर, 03 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रकाशन से पूर्व मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थिकरण के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया है। बाड़मेर जिले में 15 नए मतदान केन्द्र बनाए गए है। अब कुल मतदान केंद्रों की तादाद 2209 हो गई है।  
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थिकरण के प्रस्तावों का अनुमोदन के उपरांत शिव विधानसभा क्षेत्र में दो नए मतदान केन्द्र 88- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबला, बाया भाग एवं 271- राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिन्दुआणियों की ढाणी बनाए गए हैं। इसी तरह साजीतड़ा मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन करके ज्यादा दूरी होने के कारण 93- राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरध सिंह की ढाणी, गडरारोड़ मतदान केन्द्र का नया मतदान केन्द्र रेलवे लाइन की वजह से 277- श्री देरावर सिंह स्वतंत्रता सेनानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरारोड़ किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 12 नए मतदान केन्द्र बनाए गए है। जबकि 28 मतदान केंद्रों का पुर्नगठन किया गया है। इसके तहत मतदान केन्द्र अबड़ासर सेे राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय अबड़ासर, सुमारगर नगर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों के हैंडपंप के पास, बाड़मेर, भाड़खा पुरोहितान से राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाड़खा पुरोहितान बाड़मेर, मानोणी कुम्हारों की ढाणी से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानोणी कुमावतों की ढाणी,बाड़मेर, गांधी चौक बाड़मेर से मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर बायां भाग मध्य, रेन बसेरा के पीछे से सामुदायिक भवन जटिया समाज जगदम्बा मंदिर वार्ड संख्या 18 बाड़मेर, जसवंतसिंहपुरा गेहूं से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायधरो की बस्ती जसवंत सिंह पुरा, बाड़मेर, भीलो का कुंआ दरूड़ा से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीलो का कुंआ, दरूड़ा बाड़मेर, गोर्वधनपुरा मारूड़ी से राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोवर्धनपुरा बाड़मेर, सोमाणियो की ढाणी, बलाउ से राजकीय प्राथमिक विद्यालय अली का तला सोमाणियो की ढाणी, बलाउ, आईदान सिंह की ढाणी बांकलपुरा से राजकीय उच्च माध्यमिक आईदान सिंह की ढाणी, अजोणी हुडो की ढाणी से राजकीय प्राथमिक विद्यालय अजोणी हुडो की ढाणी, बाड़मेर नया मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह बाड़मेर विधानसभा में सुरा चारणान जागीर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरा चारणान, सुरा जागीर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिद्धाणियों की ढाणी सूरा,बोला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोला, सारणो की ढाणी बोला में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारणो की ढाणी, बोला बाड़मेर, देशलाणियो की ढाणी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देशलाणियों की ढाणी रोहिली, बाड़मेर, रोहिली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिली, कैलाश इंटरनेशनल होटल के पीछे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 4 सभा भवन जोगियो की दड़ी बांया भाग एवं दायां भाग, महावीर नगर बाड़मेर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महावीर नगर दायां भाग एवं मध्य भाग, इन्द्रा कालोनी में सामुदायिक सभा भवन इन्द्रा कॉलोनी, लक्ष्मी नगर में सामुदायिक सभा भवन इंदिरा कॉलोनी बाड़मेर एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन बांया भाग, लक्ष्मीपुरा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अंतरीबाई, रायकॉलोनी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायकालोनी, रायकालोनी मुख्य सड़क से पुराना पावर हाउस दायां भाग, इंद्रा नगर से राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय इंदिरा नगर बाड़मेर मध्य भाग, वन विभाग बाड़मेर से वन विभाग कार्यालय दांया भाग, बायां भाग, महाबार में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाबार, रावताणी भीलों की ढाणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रावताणी भीलों की ढाणी महाबार, बेरीवाला तला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरीवाला का तला, बांडीसर बेरीवाला तला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांडीसर बेरीवाला तला, रावतसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर, ढेकोणी मेघवालों की ढाणी रावतसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेकोणी मेघवालों की ढाणी, मीठड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ा एवं आईनाथ का तला मीठड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आईनाथ का तला मीठड़ा मतदान केन्द्र का पुर्नगठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोखरू में पूर्व मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तित करके राजकीय प्राथमिक विद्यालय अबड़ो की बस्ती से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलवा, मैराथी की ढाणी कपूरड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरड़ी से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैराथो की ढाणी, बाड़मेर, लाखेटाली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाखेटाली से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारानाडा फकीरो की बस्ती लाखेटाली, बाड़मेर आगौर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालाणियो की ढाणी से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जूनापतरासर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जूना पतरासर दायां भाग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्वामी जी का कुंआ, जूनापतरासर, आदर्श उंडखा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेत सिंह की प्याउ से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आदर्श उंडखा, रावतसर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदरूपोणियों की ढाणी से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सजनाणी मेघवालों की ढाणी एवं मीठड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ा दायां भाग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आईनाथ का तला मीठड़ा किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 1 बाड़मेर मध्य भाग को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 1 बाड़मेर बांया भाग एवं दांया भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर दांया भाग को बायां भाग में तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनावड़ा दायां भाग को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनावड़ा में समाहित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदराः पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के बालोतरा में दो नए मतदान केन्द्र श्री वर्द्धमान आदर्श विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्वी भाग एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या-1 बालोतरा मध्य भाग बनाए गए है। इसी तरह आसोतरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका नया भवन आसोतरा बांया भाग, जसोल में पंचायत घर, बालोतरा में बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालोतरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा संख्या-7, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या-8 नरेन्द्र कोलोनी दायां भाग मतदान केन्द्र का पुर्नगठन किया गया है। जबकि मुकनदास रामेश्वरदास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दांया भाग बालोतरा के मतदान केन्द्र का नवीन भवन परिवर्तन करके माहेश्वरी पंचायत भवन मीटिंग हॉल, बालोतरा किया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणली जागीर पश्चिमी भाग, पूर्वी भाग, नया भवन मध्य भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय चारलाई कला पूर्वी एवं पश्चिमी भाग, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर पश्चिमी भाग, मध्य एवं पूर्वी भाग का समाहितीकरण किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिवानाः सिवाना विधानसभा क्षेत्र में एक नया मतदान केन्द्र वेरानाडी से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वेरानाडी दक्षिणी भाग बनाया गया। जबकि श्रीमती कमला देवी सुमेरमल छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय दक्षिणी भाग, सिवाना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भील एवं रबारियों की बस्ती खाखरलाई रोड़ बांया भाग, सिवाना मतदान केंद्रों का पुर्नगठन किया गया है।


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुड़ामालानी: गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में चार मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौहटन: चौहटन विधानसभा क्षेत्र में चार नए मतदान केन्द्र मंडानेर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडानेर, मनहर का तला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनहर का तला, लकड़ासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लकड़ासर दक्षिण भाग, बनोणी जाटो की ढाणी में राजकीय प्राथमिक विद्य़ालय जाटो की ढाणी बनाए गए है। इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठठर का डेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामणोर भंवरशाह उत्तरी भाग, दक्षिण भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अहमद का तला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामणोर अमीर शाह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमी मोहम्मद शाह की बस्ती दायां भाग, बांया भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटादिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हासमाणियो की ढाणी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटादा पूर्वी एवं पश्चिमी भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लकड़ासर उत्तरी भाग, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मूलानी, बाधा, विश्नोईयों की ढाणी, कानाराम मूढ़ की ढाणी, मूंढ नगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांधनिया का तला मतदान केन्द्र का पुर्नगठन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं