मतू देवी को आरएमजीबी बैंक से 22.55 लाख रुपये बीमा राशि का चैक सौपा। बाडमेर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एन.के. खत्री औ...
मतू देवी को आरएमजीबी बैंक से 22.55 लाख रुपये बीमा राशि का चैक सौपा।
बाडमेर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एन.के. खत्री और शाखा प्रबंधक साँवला राम शर्मा ने स्व. प्रकाश राम की असामयिक मौत होने पर उनकी पत्नी श्रीमती मतू देवी को 22.55 लाख रुपये का चैक सौंपा। शाखा प्रबंधक साँवला राम शर्मा ने बताया कि प्रकाश राम ने आरएमजीबी बैंक शाखा भीमडा से SBI General Insurance Company से 1000 रुपये का Personal Accidental व SBI Life Insurance कंपनी से 16000 रुपये का बीमा करवाया था। जिसके बाद प्रकाश राम की दुर्घटना से आकस्मिक मृत्यु होने पर आज स्व. प्रकाश राम की धर्म पत्नी श्रीमती मतू देवी को SBI General Insurance से 20 लाख रूपये एवं SBI Life से दो लाख पचपन हजार रूपये राशि का चैक उनके परिवार जनों वह बैंक स्टाफ की मौजूदगी में सुपुर्द किया। क्षेत्रीय प्रबंधक एन. के. खत्री द्वारा सभा मे उपस्थित सभी बैंक ग्राहकों को बैंक और भारत सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सभी बीमा योजनाओे और अटल पेंशन योजना के बारे मे विस्तार से समझाया और सभी से अपील की कि बैंक के सभी खाता धारको को इन योजनाओ मे बीमा करवाना चाहिए ताकि भगवान नहीं करें अगर किसी बीमा करवाए हुए व्यक्ति की दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु हो जाए तो बैंक उनके परिवार को क्लेम राशि देती है। जिससे परिवार का लालन पालन करने मे परिवार जनों को सुविधा मिलती है। इसीलिए सभी बैंक ग्राहकों को बीमा करवाना चाहिए। इस मौके पर बैंक मैनेजर साँवला राम शर्मा, एसएमओ अमित शर्मा, ओमसिंह राठौड़, सीवीई अधिकारी धीरज सिंह, SBI जनरल इंश्योरेंस प्रतिनिधि ज्योति सिंह, नितिन सिंह, SBI लाइफ प्रतिनिधि हेमेंद्र सिंह, केशियर घनश्याम बेनिवाल, सहायक चनणाराम, सरपंच प्रतिनिधि किशनलाल, रामचंद्र, जनप्रतिनिधि चंदन, डाउराम, तिलोका राम, सोनाराम, जैसाराम, पोकरराम, अणदा राम, लक्ष्मी नारायण व मृतक प्रकाश राम के परिवार के सदस्यों सहित बैंक के ग्राहक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं