गुड़ामालानी, 22 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार। बाड़मेर। जिले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की ...
गुड़ामालानी, 22 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।
बाड़मेर। जिले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत
गुड़ामलानी के रागेश्वरी थाना क्षेत्र में थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा नया नगर निवासी शैलाराम देवासी को 22
किलोग्राम अवैध डोडा सहित पकड़ कर डोडा पाेस्त सप्लाई करने वाले आरोपी के वाहन का पीछा कर डोडा पाेस्त सप्लायर खडाली निवासी मोहनलाल को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त सप्लाई में प्रयुक्त कैम्पर गाड़ी जब्त करने में सफलता हासिल की गई।
रागेश्वरी थानाधिकारी ललित किशोर ने बताया कि आज 20 नवम्बर को पुलिस थाना मय जाब्ता गस्त पर थे। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर नया नगर में शैलाराम पुत्र भीमाराम देवासी निवासी नया नगर की रहवासी ढाणी के पास बने पशुओं के बाड़े में जाकर दबिश दी। इस दौरान आरोपी शैलाराम के कब्जे से 22 किलोग्राम अवैध डोडा पाेस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अवैध डोडा पाेस्त सप्लाई करने वाले आरोपी मोहनलाल पुत्र मोटाराम जाट निवासी खडाली के वाहन का पीछा करने पर डोडा पाेस्त सप्लायर का वाहन रैतीले धोरों में फंस जाने पर डोडा पाेस्त सप्लायर पैदल भागने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा कर डोडा पाेस्त सप्लायर मोहनलाल को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया गया। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना रागेश्वरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपीयों से अनुसन्धान व पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं