Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बकाया वसूली के लिए डिस्काॅम का विशेष शिविर, बकाया बिल वाले 230 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे।

बकाया वसूली के लिए डिस्काॅम का विशेष शिविर,  बकाया बिल वाले 230 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। बाड़मेर, 23 नवंबर। निर्धारित राजस्व वसूली की लक्ष...

बकाया वसूली के लिए डिस्काॅम का विशेष शिविर, बकाया बिल वाले 230 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे।



बाड़मेर, 23 नवंबर। निर्धारित राजस्व वसूली की लक्ष्य की प्राप्ति एवं लंबे समय से बार-बार आग्रह और नोटिस के बाद भी विद्युत बिल जमा नहीं करने के चलते अब डिस्काॅम ने सख्त रूप अपनाते हुए कनेक्शन काटने की कार्यवाही को तेज कर दिया हैं। डिस्काॅम की ओर से आयोजित शिविरों में 2481 उपभोक्ताओं ने 171.82 लाख रूपए की राशि के विद्युत बिल जमा कराए जबकि 230 उपभोक्ताओं के 61.74 लाख रूपए की बकाया राशि पर विद्युत कनेक्शन काटे गए।  
जोधपुर डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बिजली के बकाया बिल जमा नहीं कराए तो अब डिस्कॉम कनेक्शन काटने की कार्रवाई सख्ती से अमल में लाएगा। इसके लिए अभियंताओं तथा फील्ड अधिकारियों को 5 हजार रुपए से अधिक बकाया वाले के कनेक्शन काटने या राजस्व वसूली करने का लक्ष्य सौंपा गया है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। साथ ही लक्ष्य की प्राप्ति में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक राजस्व वसूली एवं विद्युत संबंध विच्छेद की कार्यवाही करे।

शिविरों में उपभोक्ताओं दिखा रहे है रूचिः

उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं को बिल भरने व संशोधन के लिए ग्राम स्तर या जीएसएस स्तर पर शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा हैं। इन शिविरों में ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा रूचि लेते हुए राशि जमा कराई जा रही हैं। साथ ही संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा नहीं करने पर उसी दिन उनके विद्युत कनेक्शन काटने की कार्यवाही भी डिस्काॅम टीम द्वारा की जा रही हैं। जिले के विभिन्न स्थानों पर 14 नवंबर से शुरू हुए विद्युत शिविरो में 22 नवंबर तक 2481 उपभोक्ताओं द्वारा 171.82 लाख रूपए की राशि के विद्युत बिल जमा कराए जबकि 230 उपभोक्ताओं के 61.74 लाख रूपए की बकाया राशि पर विद्युत कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा पूर्व में कटे हुए कनेक्शनों में से 39 उपभोक्ताओं ने 7.20 लाख रूपए की राशि जमा करवाकर अपने कनेक्शन पुनः जुड़वाए।

कोई टिप्पणी नहीं