Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

आरपीएफ ने अनाधिकृत टिकट एजेंट को किया गिरफ्तार, 24 हजार राशि बरामद व ई-टिकट जब्त।

आरपीएफ ने अनाधिकृत टिकट एजेंट को किया गिरफ्तार, 24 हजार राशि बरामद व ई-टिकट जब्त। बाड़मेर/बालोतरा। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ जोधपुर ...

आरपीएफ ने अनाधिकृत टिकट एजेंट को किया गिरफ्तार, 24 हजार राशि बरामद व ई-टिकट जब्त।




बाड़मेर/बालोतरा। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ जोधपुर अनुराग मीणा के निर्देशन में मीणा 18 नवम्बर को SI प्रभारी सीआईबी जोधपुर कंवरलाल बिश्नोई निरीक्षक हेडक्वार्टर, गजानंद शर्मा हेड कांस्टेबल, हेम करण CIB /HQ/Jp हेड कांस्टेबल, मनोज कुमार कॉन्स्टेबल, लेखराज मीणा CIB टीम जोधपुर, कॉन्स्टेबल भानु प्रताप CIB, HQ हेड क्वार्टर ने मुखबिर खास से सूचना पर रेल अग्रिम आरक्षण केंद्र बालोतरा पर वातानुकूलित टिकट तत्काल सेवा समय 10:00 केंद्र ई पर दबिश देकर आरक्षित तत्काल सेवा टिकट एक के साथ आरोपी दिनेश कुमार को पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ के दौरान काउंटर टिकट के अलावा ई- टिकटों का अवैध कारोबार करना भी बताया। जिस पर आरोपी के बताए अनुसार उसकी स्वयं की दुकान मां गणपति मोबाइल एवं रिया ई-मित्र गायत्री चौक बालोतरा पर दबिश दी। अनाधिकृत आईडिओं का प्रयोग कर अनाधिकृत ई-टिकट बनाना पाया गया। जिस पर आरोपी- दिनेश कुमार उम्र 27 वर्ष, निवासी रबारियों का टांका बालोतरा पर कार्यवाही की‌ उसके कब्जे से बरामदा कुल कीमत 24,345 की 8 रेल यात्रा आरक्षित टिकट जिसमें 1 लाइव टिकट कीमत 4,460 रुपए तत्काल सेवा काउंटर टिकट व 7 यात्रा की जा चुकी टिकट जिसकी किमत 19,885 जिसमें दो अकाउंट टिकट व 5 ई-टिकट आरोपी दिनेश कुमार जो की 2 व्यक्तिगत यूजर आईडी फर्जी से बनाई गई। जो आरोपी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से 200 से 300 रुपए बतौर कमीशन प्राप्त कर रेल आरक्षित ई टिकटें बनाना बताया। आरोपी द्वारा कमीशन लेकर टिकट बनाना तस्दीक होने पर रेल आरक्षित टिकटें व उक्त रेल आरक्षित टिकट बनाने में प्रयुक्त CPU व मोबाइल एंड्राइड फोन जब्त कर मौके की सम्पूर्ण कानूनी कार्यवाही के उपरांत हल्का एरिया आरपीएफ चौकी बालोतरा थाना आरपीएफ बाड़मेर जरिये तहरीर आरोपी मय फर्दात वास्ते अग्रिम कार्यवाई सुपुर्द किया। रेलवे पुलिस चौकी बालोतरा द्वारा मु अ सं. 151 /2022 u/s143RA दर्ज किया। मामले की आगे की जांच चौकी प्रभारी बालोतरा द्वारा की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं