जयपुर में दक्ष प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ, विभिन्न जिलों से करीब 250 प्रतिभागी हो रहे हैं शामिल। जयपुर, 9 नवम्बर। हमारे गा...
जयपुर में दक्ष प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ, विभिन्न जिलों से करीब 250 प्रतिभागी हो रहे हैं शामिल।
जयपुर, 9 नवम्बर। हमारे गांव सतत विकास लक्ष्य के 17 विषयों को समाहित करती आरजेएसए की 9 थीम के आधार पर सशक्त बनें इसके लिए इन थीम की भावना और प्रयास को ग्राम पंचायत के वार्ड स्तर तक ले जाना है। यह कार्य हाथ में लेकर आगे जाने वालों का प्रशिक्षण जितना समृद्ध होगा, सफलता का प्रतिशत उतना ही अधिक रहेगा।
पंचायत राज विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत विभिन्न जिलों से दक्ष प्रशिक्षकों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करने आईजीपीआरएस पहुंचे प्रतिभागियों को अभियान की रूप रेखा, लक्ष्य एवं उनके दायित्वों के सम्बन्ध में सेंसेटाइज किया। करीब ढाई सौ प्रतिभागियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में प्रारम्भ हुआ।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऎसा पहली बार हो रहा है जब ग्राम पंचायत की विकास योजना में आरजेएसए की इन थीम को शामिल किया गया है। धीरे-धीरे सभी विभाग इस योजना से जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्ष प्रशिक्षकों के रूप में प्रशिक्षण लेने आए प्रतिभागी फस्र्ट प्रिंट की तरह हैं जिन्हें प्रशिक्षण में सीखी हुई बातों को वार्ड पंच तक पहुंचाना है, फस्र्ट कॉपी जितनी स्पष्ट होगी, उससे निर्मित अन्य छवियां भी उतनी ही स्पष्ट रहेंगी। इसलिए अभियान की सफलता के लिए दक्ष प्रशिक्षकों को विषय पर पूरी दक्षता प्राप्त करना जरूरी है।
पूर्व आईएएस श्री खेमराज चौधरी ने कहा कि राजस्थान अवसरों का प्रदेश बनता जा रहा है जहां अभी भी अधिकतर जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में रहती है। लेकिन सतत विकास के लक्ष्यों और उनकी प्राप्ति में अभी बहुत बड़ा अन्तराल है। सतत विकास की सभी नौ थीम आपस में जुड़ी हुई हैं। इसमें शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सोशल इनफ्रास्ट्रचर के इंडीकेटर भी हैं तो जल, ऊर्जा जैसे आधारभूत अवसरंचना के इन्फ्रास्ट्रक्चर के इंडीकेटर्स भी हैं।
प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों को कार्यक्रम निदेशक अरावली श्री वरूण शर्मा, आरआरडीएस राजीविका सुश्री पूजा शर्मा, निदेशक मंजरी संस्थान श्री मनीष सिंह ओर यूनिसेफ के सलाहकार श्री विक्रमसिंह राघव ने भी सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं