Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा 26 को

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा 26 को बाड़मेर, 22 नवंबर। आगामी 1 जनवरी 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशे...

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा 26 को



बाड़मेर, 22 नवंबर। आगामी 1 जनवरी 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 नवंबर को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में 8 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2023 के क्रम में दावे एवं आपतियां प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गई है। उनके मुताबिक इस अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 26 नवंबर को ग्राम सभा की बैठकों आयोजित कर मतदाता सूचियों के पठन, पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता सूचियों को साफ, सुथरा एवं त्रृटिरहित बनाने के साथ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं की बैठक में मतदाता सूची के पठन के साथ निर्वाचन संबंधित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है। विश्नोई के मुताबिक अब एक जनवरी 2023, एक अप्रैल 2023, एक जुलाई 2023 और एक अक्टूबर 2023 अर्हता तिथियों को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र बनने से 2023 के अंत में संभावित आम चुनाव में यह मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं