Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

विद्युत संबंधी सुझावों के लिए जोधपुर में कार्यशाला 3 को, बाड़मेर से भाग लेगे स्टेक हाॅल्डर।

विद्युत संबंधी सुझावों के लिए जोधपुर में कार्यशाला 3 को, बाड़मेर से भाग लेगे स्टेक हाॅल्डर। बाड़मेर। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा नवाचार ...

विद्युत संबंधी सुझावों के लिए जोधपुर में कार्यशाला 3 को, बाड़मेर से भाग लेगे स्टेक हाॅल्डर।



बाड़मेर। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा नवाचार के तहत आमजन के सुझावों को प्राथमिकता देकर उसी अनुरूप प्रदेश का आगामी बजट बनाने की पहल के तहत बाड़मेर के स्टेक हाॅल्डर भी इस सुझावों में हिस्सेदार बनेगे। बजट में विद्युत संबंधी सुझावों के लिए जोधपुर में 3 नवंबर को कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें जोधपुर डिस्काॅम के स्टेक हाॅल्डर शामिल होकर अपने सुझाव देगे। बाड़मेर के स्टेक हाॅल्डर इस कार्यशाला में अपने सुझाव प्रस्तुत करेगें।
जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा समावेशी बजट के उद्देश्य को सुनिश्चित करने के लिए जनता के सुझाव जनता के बीच जाकर प्राप्त करने के लिए बजट पुर्व विद्युत उपभोक्ता से चर्चा का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके तहत राज्य सरकार व निगम द्वारा आगामी बजट में आमजन के सुझावों को शामिल कर बजट बनाने के संबंध में स्टेक हाॅल्डर के नाम मांगे गए थे। बाड़मेर जिले से स्टेक हाॅल्डर की सूची निगम स्तर पर भेजी गई थी। इस सूची में बिजली उपभोक्ता के रूप में किसान, व्यवसायी, ट्रस्टी, जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। 
जोधपुर संभाग के अतिरिक्त नोडल अधिकारी मुख्य लेखा नियंत्रक डी.के. जैन ने बताया कि जोधपुर संभाग की निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 3 नवंबर गुरूवार को जोधपुर के एस.एन. मेडिकल काॅलेज ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित होगी। इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक स्टेक हाॅल्डर को अपने सुझाव रखने के लिए एक से दो मिनट का समय दिया जाएगा। साथ ही जो स्टेक हाॅल्डर प्रत्यक्ष रूप से कार्यशाला में पहुंचने में असमर्थ है वह निगम द्वारा निर्धारित ई-मेल पर भी अपने सुझाव मेल के जरिए भी भेज सकेगे।

कोई टिप्पणी नहीं