Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बजट घोषणा के तहत विद्युत विभाग के 4.62 लाख बिलों की राशि हुई शुन्य, अब तक कुल 14.96 बिलों में मिला लाभ।

बजट घोषणा के तहत विद्युत विभाग के 4.62 लाख बिलों की राशि हुई शुन्य, अब तक कुल 14.96 बिलों में मिला लाभ। बाड़मेर, 17 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक ग...

बजट घोषणा के तहत विद्युत विभाग के 4.62 लाख बिलों की राशि हुई शुन्य, अब तक कुल 14.96 बिलों में मिला लाभ।



बाड़मेर, 17 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में विद्युत विभाग में घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में छुट देने का लाभ अब तक जिले के लाखों उपभोक्ताओं को मिला हैं। वहीं छुट योजना के कारण ही करीब 4.62 लाख विद्युत बिल शुन्य राशि के जारी हुए हैं। इससे गरीब परिवारो पर विद्युत बिल के रूप में आने वाले आर्थिक भार से राहत मिली हैं।
जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष मार्च 2022 में बजट पेश करने के दौरान घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में छुट देने की घोषणा की थी। घोषणा का अप्रेल माह में ही विभाग द्वारा क्रियान्वयन कर दिया गया। योजना के तहत 50 यूनिट तक प्रतिमाह का घरेलू विद्युत उपभोग करने वालों के विद्युत बिल जीरो राशि के एवं अन्य पर भी विद्युत दर में रियायत देने की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के तहत 31 अक्टूबर तक 4.62 लाख विद्युत बिल में 23.79 करोड़ की सब्सिडी मिलने से इन उपभोक्ताओं के बिल शून्य राशि के जारी हुए। वहीं योजना की शुरूआत से लेकर अब तक उपभोक्ताओं के कुल 14.96 लाख विद्युत बिलों को करीब 101.61 करोड़ रूपए की छुट राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई हैं।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं से अपने विद्युत बिल नियमित रूप से जमा करने का आव्हान किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं