ग्वार व पशु चोरी वारदातों का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 13 वारदातें करना कबूला। बाड़मेर। जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधि...
ग्वार व पशु चोरी वारदातों का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 13 वारदातें करना कबूला।
बाड़मेर। जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना गिराब मय पुलिस टीम द्वारा ग्वार चोरी व पशु चोरी प्रकरणों का खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की 13 वारदातें करना स्वीकार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गिराब के हल्का असाड़ी निवास सवाईसिंह राजपूत के 11 बकरे चुराने एवं गोरडिया निवासी किशनसिंह राजपूत के खेत में रखे ग्वार से भरे 20 कट्टे वजन करीब 14 क्विंटल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्घ में दर्ज मामले का पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस द्वारा सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गिराब थानाधिकारी नीम्बसिंह मय जाब्ता की विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे हुई चोरियों का खुलासा करने के लिए चोरी के प्रकरणों मे अज्ञात मुलजिमानो की तलाश पड़ताल प्रारम्भ की गई। विशेष टीम द्वारा प्रकरणों में गहनता से अनुसंधान करते हुए अज्ञात मुलजिमानो की गिरफ्तारी व चोरी हुए माल की बरामदगी के प्रयास कर सूचना से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए सम्भावित स्थलों पर तलाश कर गहनता से प्रयास किये गये। मुखबिर की सूचना अनुसार पुलिस टीम द्वारा 28 नवम्बर को मुलजिमान भागीरथ उर्फ रतनाराम पुत्र पिचाराम भील निवासी घोनिया, वीरमाराम पुत्र पिचाराम भील निवासी घोनिया, सुरेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार भील निवासी ढोक पुलिस थाना चौहटन, कौशलाराम पुत्र रूपाराम भील निवासी आदर्श लुखू, भीलो की बस्ती पुलिस थाना धोरीमन्ना एवं खेताराम पुत्र प्रभूराम भील निवासी जूना पतरासर पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर को जब्त कर आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई तो मुलजिमानो ने गोरडिया (हरसाणी) व गागरिया रामसर से ग्वार चोरी करना, असाड़ी, आचाराणियो की ढाणी से रात्रि में पशु चोरी करना तथा पुलिस थाना रामसर के हल्का क्षेत्र से एक, पुलिस थाना सांगड़ क्षेत्र से तीन, पुलिस थाना झिन्झिनयाली जैसलमेर से तीन, पुलिस थाना चौहटन क्षेत्र से दो चोरिया इस प्रकार कुल 13 चोरियाँ करना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी आले दर्जे के आदतन चोर व शातिर प्रवृति के है। मुलजिमानो से विभिन्न प्रकरणों मे चोरी किए गए माल की बरामदगी के लिए विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं