Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

कुत्तों ने हिरण को मारा तो उसके बच्चे को मुस्लिम परिवार ने 5 महीने दूध पिलाकर बड़ा किया, मुस्कान रखा नाम।

कुत्तों ने हिरण को मारा तो उसके बच्चे को  मुस्लिम परिवार ने 5 महीने दूध पिलाकर बड़ा किया, मुस्कान रखा नाम। जैसलमेर। के लाठी इलाके के केरालिया...

कुत्तों ने हिरण को मारा तो उसके बच्चे को मुस्लिम परिवार ने 5 महीने दूध पिलाकर बड़ा किया, मुस्कान रखा नाम।



जैसलमेर। के लाठी इलाके के केरालिया गांव के एक मुस्लिम परिवार ने मां की ममता की एक अनूठी मिसाल पेश की। मुस्लिम परिवार ने बिन मां के हिरण के बच्चे को सूने स्थान पर कुत्तों से बचाया और उसे घर ले आए। उस बच्चे को बोतल से गाय का दूध पिलाकर 5 महीने तक उसकी सेवा करके उसको बड़ा किया। 5 महीने बाद वन विभाग को बड़े भारी मन से सौंपा। मुस्लिम परिवार की ममता मयी मिसाल को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। हकीम खान ने बताया कि बच्चों को 5 महीने पहले एक हिरण का छोटा सा बच्चा मिला जिसकी मां को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया था। हकीम खान के परिवार ने उस बिन मां के बच्चे को अपना लिया और अपने परिवार का सदस्य बना लिया और उसका नाम रखा मुस्कान। अब भरे दिल से उसको वन विभाग को सौंपते हुए पूरा परिवार दुखी हुआ।

हकीम खान ने बताया केरालिया गांव की सरहद पर 5 महीने पहले एक हिरण को आवारा कुत्तों ने मार दिया। हिरण को बचाने गए बच्चों को देखकर कुत्ते भाग गए। हिरण की मौतें के बाद उसके मासूम से बच्चे को घर ले आए। तब से मासूम बच्चा हमारे परिवार का सदस्य बन गया। हिरण के बच्चे का नाम हमने मुस्कान रखा। मुस्कान को अपने बच्चे की तरह परवरिश करते हुए गाय का दूध पिला कर लालन पोषण कर जिंदा रखा। हिरण के बच्चे को समय-समय पर दूध-पानी देने से वो जल्दी ही घरवालों से घुल मिल गया। हिरण के बच्चे को इतना लगाव हो गया है कि पूरे दिन वह परिवार के इर्द-गिर्द ही रहने लगा। थोड़ा दूर चले जाने पर जैसे ही परिवार मुस्कान को नाम से पुकारते तो वह दौड़ते हुए उनके पास आ जाता।

हकीम खान का कहना है कि अब इसके बड़े होने से आवारा कुत्तों के हमले होने का डर सताता रहता है लिहाजा इसको देखते हुए वन विभाग को सूचित कर दिया। वन विभाग की टीम घर आई और हिरण के बच्चे को वन विभाग के भंवरलाल विश्नोई और सुखराम विश्नोई आदि को सुपुर्द किया। 5 महीने बाद घर के परिवार को जब वन विभाग को सौंपा तो पूरे परिवार का दिल भर आया। भारी मन से हकीम खान ने मुस्कान को सौंपा और उसके स्वस्थ रहने की दुआ भी की।

कोई टिप्पणी नहीं