भियाड़ में अवैध ट्रांसफॉर्मर सहित 54 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी। रबी की सीजन के मद्देनजर विशेष सतर्कता अभियान में 197 स्थानों पर की कार्यवाही...
भियाड़ में अवैध ट्रांसफॉर्मर सहित 54 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी।
रबी की सीजन के मद्देनजर विशेष सतर्कता अभियान में 197 स्थानों पर की कार्यवाही
बाड़मेर, 19 नवंबर। जिले में रबी की सीजन शुरू होने के साथ ही अवैध ट्रांसफॉर्मर के जरिये विधुत चोरी की आशंका के मद्देनजर निगम निर्देशानुसार डिस्काॅम की टीमों द्वारा चलाए गए विशेष सतर्कता जांच अभियान में भियाड़ में एक अवैध ट्रांसफॉर्मर सहित कुल 197 स्थानों पर सतर्कता जांच कर 34. 49 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसमें 54स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ 11.14 लाख रूपए एवं 143 स्थानों पर विद्युत दुरूपयोग के मामले पकड़ दोषीं के खिलाफ 13.43 लाख रूपए का जुर्माना लगाया।
जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि जिले में रबी की सीजन शुरू होने के साथ ही अवैध ट्रांसफॉर्मर के जरिये विधुत चोरी की आशंका के मद्देनजर निगम निर्देशानुसार के विशेष सतर्कता जांच की कार्यवाही की गई। इसमे उपखंड भियाड़ में एक खेत मे काश्तकार द्वारा अवैध ट्रांसफॉर्मर लगाकर विधुत चोरी की जा रही थी। इस सूचना पर अधिशासी अभियंता सतर्कता व सहायक अभियंता सतर्कता की संयुक्त टीम ने जारी निर्देशों की कारवाही करते हुए ट्रांसफॉर्मर को जब्त कर 1.60 लाख रूपये का जुर्माना लगाया। इसी क्रम में 16 व 17 नवंबर को डिस्कोम की टीमो ने जांच अभियान चलाया गया जिसमें 16 नवंबर को 96 स्थानों पर जांच की गई जिसमें 27 स्थानों पर चोरी व 72 स्थानों पर दुरूपयोग के मामले पकड़े गए। इसी क्रम में 17 नवंबर को 93 स्थानों पर जांच की गई जिसमें 27 स्थानों पर चोरी व 67 स्थानों पर विद्युत दुरूपयोग के प्रकरण बनाए गए। इस तरह कुल 54 स्थानों पर बिजली चोरी करने वालो पर 11.14 लाख रुपये, 143 स्थानों पर विधुत दुरूपयोग के मामले पकड़ कर 13.43 लाख का जुर्माना लगाया गया। सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरने के बाद विद्युत चोरी का राजस्व मूल्यांकन किया गया।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस सतर्कता जांच के दौरान जिले के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं के साथ-साथ सतर्कता शाखा दल द्वारा निगम द्वारा जारी सीसीसी पाॅर्टल पर दर्ज शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि आपके आप-पास कहीं विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर उसकी सूचना विद्युत विभाग के हैल्प डेस्क, सीसीसी पाॅर्टल पर दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्होने आम जन से आव्हान किया कि वह विद्युत चोरी की समय पर सूचना दे जिससे दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
जुर्माना नहीं भरने पर दर्ज होगी एफआईआरः
जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी करने वाले दोषी उपभोक्ता/गैर उपभोक्ता द्वारा निगम द्वारा निर्धारित राजस्व राशि को जमा करने के लिए 7 दिन का नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के बाद भी दोषियों द्वारा जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर इनके विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना बाड़मेर में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं