Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पत्नी ने ब्लैड से पति का प्राइवेट पार्ट काटा, 6 माह पहले हुई थी शादी।

पत्नी ने ब्लैड से पति का प्राइवेट पार्ट काटा, 6 माह पहले हुई थी शादी। बाड़मेर। जिले में एक अजीब मामला सामने आया हैं। यूं तो पति और पत्नी का ...

पत्नी ने ब्लैड से पति का प्राइवेट पार्ट काटा, 6 माह पहले हुई थी शादी।


बाड़मेर। जिले में एक अजीब मामला सामने आया हैं। यूं तो पति और पत्नी का रिश्ता सात फेरे लेने के बाद सात जन्मों तक साथ निभाने का कहलाता हैं पर यहां तो सात माह भी नहीं हुए की एक पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने ब्लैड से पति के प्राइवेट पार्ट के काटने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र के भलीसर गांव की है। पीड़ित पति का पुलिस ने मेडिकल करवा लिया है। वहीं पुलिस पत्नी से पूछताछ करने में जुटी है। मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्राइवेट पार्ट पर कट ब्लैड से लगा हैं या किसी और चीज से, फिलहाल युवक के प्राइवेट पार्ट का घाव भर चुका है।

पुलिस के अनुसार एसपी के जरिए रिपोर्ट मिली थी कि भलीसर निवासी गोमाराम पुत्र अन्नाराम की शादी 6 माह पहले हुई थी। बीते एक अक्टूबर की रात को वह ढाणी में सो रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसको लेकर दोनों में बहस हुई। इसके बाद पति सो गया। रात को सोने के दौरान उसकी पत्नी ने ब्लैड से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। दर्द होने पर युवक जोर से चिल्लाया इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य जाग गए। दूसरे दिन सुबह प्राइवेट हॉस्पिटल शिवम में इलाज करवाया। करीब एक माह तक सामाजिक स्तर पर पंच पंचायती भी चली। इस दौरान घर में रिश्तेदार की मौत भी हो गई थी इसके बाद पूरा परिवार उसमें लग गया था। धोरीमन्ना शिवम हॉस्पिटल के डॉ. बुधाराम विश्नोई के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति आया था उस समय उसने बताया था कि कुछ नुकीली चीज लग गई थी। प्राइवेट पार्ट में ज्यादा चोट नहीं थी। इलाज करके कुछ ही घंटों में घर भेज दिया था। पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी की बात नहीं बताई थी। एसपी को पेश की रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि प्राइवेट पार्ट के बाद पत्नी से पूछा ऐसा क्यूं किया तो तब उसने बताया कि बहिन-बहनोई ने कहा कि तू मेरे पति का लिंग काट दे तब वो नामर्द हो जाएगा फिर तेरा इससे तलाक हो जाएगा और तेरी शादी तेरी पंसद के लड़के से हो जाएगी। पीड़ित पति व पत्नी की शादी 6 माह पहले आटे-साटे में हुई थी। शादी के एक माह बाद ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई। अनबन पुलिस तक पहुंच गई थी। पीड़ित की पत्नी ने 6 अक्टूबर को महिला थाने में अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज करवाया था।

कोई टिप्पणी नहीं