Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

साथुणी पुरोहितान में 66वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ।

साथुणी पुरोहितान में 66वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ। @मनोहर लाल पंवार  बाड़मेर/बायतु। वि...

साथुणी पुरोहितान में 66वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ।



@मनोहर लाल पंवार 
बाड़मेर/बायतु। विद्यार्थी जीवन मे शिक्षा के साथ- साथ खेल खेलना भी जरूरी है, खेल खेलने से युवाओं का शारीरिक विकास होता है, ये बात भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साथुणी पुरोहितान में 66वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कही। इस दौरान बालाराम मूंढ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से व खेल नियमों का पालन करते हुए खेलना चाहिए साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। पाटोदी प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता जोगेंद्र प्रजापत ने जिले भर से भाग लेने आए हुए प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खेलकूद प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी। भाजपा मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल चांदोरा ने छात्र छात्राओं को जीवन मे खेक का महत्व समझाया। इस मौके ओर उपप्रधान प्रतिनिधि मेराजसिंह, पंचायत समिति सदस्य हेमाराम मेघवाल, छात्रसंघ महासचिव विशाल वैष्णव सहित सैंकड़ों ग्रामीण, खिलाड़ी व विद्यार्थी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं