सिणधरी में 66 वीं जिला स्तरीय छात्र- छात्रा शतरंज क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन। @गोविंद बॉस बाड़मेर/सिणधरी। जिला स्तरीय शतरंज क्रीड़ा प्रतियो...
सिणधरी में 66 वीं जिला स्तरीय छात्र- छात्रा शतरंज क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन।
@गोविंद बॉस
बाड़मेर/सिणधरी। जिला स्तरीय शतरंज क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए समापन किया।
उपखंड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में चल रही 66 वीं जिला स्तरीय छात्र- छात्रा शतरंज क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीको चेयरमैन एव राज्य मंत्री सुनील परिहार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शरीर का सर्वागीण विकास होता है तथा अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि पूनमाराम जाणी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मोटाराम मेगवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य हिमताराम सेन, एसीबीओ करनाराम अणखिया, आईदानराम सेंवर, भंवराराम गर्ग, आरती जैन, मितेश यति, मनोज गोदारा, चम्पालाल माली, ताराराम मेहना, चेनाराम गहलोत, दीपाराम टाक रहे। इस मौके पर एसीबीओ करनाराम ने कहा कि खेलों से बालक बालिकाओं का बौद्धिक विकास होता है। साथ ही आधुनिकता की चकाचौंध से हटकर हमारे प्राचीन भारतीय परंपरागत खेलों को पूर्ण अपनाना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भंवराराम गर्ग ने कहा कि हमें खेलों को पर्यावरण के साथ जोड़कर पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिलीपसिंह ने प्रतिवेदन पेश किया मंच संचालन अर्जुनसिंह महेचा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं