Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिणधरी, 66वीं जिला स्तरीय कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को दिए पुरस्कार।

सिणधरी, 66वीं जिला स्तरीय कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को दिए पुरस्कार। @गोविंद बॉस बाड़मेर/सिणधरी। उपखण्ड के चाडों की ढाणी ...

सिणधरी, 66वीं जिला स्तरीय कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को दिए पुरस्कार।




@गोविंद बॉस
बाड़मेर/सिणधरी। उपखण्ड के चाडों की ढाणी में 66वीं जिला स्तरीय कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता के समापन हुआ। चाडों की ढाणी में चल रही 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक बुधवार को किया गया। कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता में जिले भर की टीमों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि रीको चेयरमैन एवं राज्यमंत्री सुनील परिहार रहे।



इसी दौरान आए हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुनील परिहार ने जिले भर से आए हुए खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और उनको अपने खेल में और भी बेहतर सुधार करके अपने जिले के साथ - साथ देश का नाम रोशन करें। परिहार ने बताया कि गांवों में बहुत सारी खेल की प्रतिभाएं छुपी हुई है ऐसे आयोजनों से हमें कोशिश करके ज्यादा से ज्यादा छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाना चाहिए। संस्था प्रधान चौथाराम प्रजापत ने बताया कि विजेता छात्र- छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, सिवाना प्रधान मुकनसिंह, जिला परिषद सदस्य हिमताराम सेन, तवन देवासी, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरलाल प्रजापत, भंवरलाल, शेराराम, अर्जुनराम, बंसीलाल, त्रिलोकपुरी,  भवेंद्रपुरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं