66वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लॉक भणियाणा का समापन समारोह आयोजित। @मनोहरसिंह भाटी जैसलमेर। जिले में चल रही 66वीं ब्लॉक स्तरीय खेल...
66वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लॉक भणियाणा का समापन समारोह आयोजित।
@मनोहरसिंह भाटी
जैसलमेर। जिले में चल रही 66वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लॉक भणियाणा का 11वां वर्ष का आयोजन 18 नवम्बर से 20 नवंबर तक ज्ञानदीप बालनिकेतन उप्रावि भैंसड़ा में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुम्पसिंह लूणा जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसलमेर व विशिष्ट अतिथि अर्जुन सिंह भाटी नायब तहसीलदार फतेहगढ़ जैसलमेर व सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह भाटी भैंसड़ा और ग्रामवासी भैंसड़ा उपस्थित रहे। समापन समारोह के फाइनल मुकाबले में कब्बडी की टीम जगदम्बा उप्रावि राजगढ़ विजेता रही व उपविजेता ज्ञानदीप बालनिकेतन उप्रावि भैंसड़ा रही। अतिथियों द्वारा सभी विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, रीले दौड़, कब्बडी, खो-खो और जिम्नास्टिक का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक मानसिंह भाटी भैंसड़ा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं