Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिवाना, 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित, विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत।

सिवाना, 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित, विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। राजकीय उच्च मा...

सिवाना, 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित, विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत।



@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में चार दिन से चल रही जिला स्तरीय 66 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रीको निदेशक सुनिल परिहार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास आचार्य, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, यूवा नेता भगाराम मेघवाल, जितेंद्र सिंह नोसर, भवरू खान, सुरेश कुमार सांखला, जाकिर हुसैन, उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने की। 



कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वही विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील परिहार ने खेल को व्यक्तित्व विकास का आधार बताते हुए बच्चों से पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी सक्रिय सहभागिता दर्ज करने प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल जरूरी है। साथ ही कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग जिससे इंसान मानसिक और शारीरिक रूप में स्वस्थ रहता है। इसलिए बच्चे अपने विद्यार्थी जीवन में विशेष रूप से खेलों का अनुसरण अवश्य करें। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा खेलों में हार या जीत को अहमियत नहीं देनी चाहिए। हार एवं जीत एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। हार या जीत को ध्यान में रखकर खेल नहीं खेलने चाहिए। खेलों के बल पर एकता एवं भाईचारे का विकास होता है। अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से अनुशासन का पालन करते हुए हार-जीत की भावना से परे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान ने हॉकी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। 



इस मौके पर समापन में शील्ड और प्रमाण पत्र देकर विजेताओं को सम्मानित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हनवंत सिंह भायल ने बताया कि हॉकी 19 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम स्थान महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाड़मेर, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रोई, 17 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रोई, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोबड़ा वहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोला, 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिबड़ा, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चली चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय में भोजन, ट्राफियां सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को भामाशाह अशोक कुमार रांका, प्रकाश कुमार बालड़, सतीश सोनी, कालू सिंह भाटी, पहाड़सिंह कुण्डल, हरिराम माली, रामनिवास आचार्य, सुरेश कुमार सांखला, जोगेन्द्र कुमार रांका, सुनिल गहलोत सहित भामाशाह ने विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर पीटीआई हमीद खान, अशोक कुमार शर्मा, वैलाराम प्रजापत, अनिल कुमार सोनी, मनोहर सिंह,सहित ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन चैन सिंह राजपुरोहित ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं