Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पायला कंला में 66वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

पायला कंला में  66वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। @रामाराम चौधरी  बाड़मेर/सिणधरी। पायला कंला में 66 वीं ज...

पायला कंला में 66वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।


@रामाराम चौधरी 
बाड़मेर/सिणधरी। पायला कंला में 66 वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग खो खो खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य अतिथि प्रधान चुन्नी लाल माचरा व सीबीईओ इश्वराराम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष की छात्रा वर्ग की 33 टीमें व 19 वर्ष की छात्रा वर्ग की 18 टीमों सहित कुल 51 टीमे भाग ले रही है। इस टीमों में 612 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम। 



इस खेल प्रतियोगिता में 23 निर्णायकों द्वारा खेल का संचालन किया जा रहा है। कार्यालय के संचालन हेतु 7 कर्मिक व 60 दल प्रभारी व 5 स्वयंसेवक इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में भाग लेंगे। इस अवसर पर संरपच प्रतिनिधि अजयपाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य बांकाराम जांगिड़, सीबीईओ इश्वराराम, पीइईओ जोगाराम दर्जी, आरपी वीरेंद्र चौधरी, व्याख्याता सवाई सिंह, पंचायत समिति सदस्य गजाराम प्रजापत सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। मंच संचालन रुपाराम सांई ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं