Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

66वीं जिला स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन।

66वीं जिला स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन। बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है आज बेटियां...

66वीं जिला स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन।



बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है आज बेटियां भी उस स्तर पर झंडे गाड़ रही है: चौहान 
@राजेश भाटी 
बाड़मेर/समदड़ी। क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी में 66वीं जिला स्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस दौरान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास अधिकारी अजयपाल सिंह चौहान, अध्यक्षता सरपंच कैलाश कंवर, वशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य कुम्बाराम माली, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुरेश भाटी सहित सभी अतिथियों का साफा माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर गुलदस्ता भेंट करके बहुमान किया गया। आप को बता दे की यहां चार दिन से चल रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 7 टीमों के 112 बच्चों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें 17 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता प्रथम स्थान पचपदरा, दूसरा स्थान जेठन्तरी ने हासिल किया एंव 19 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता प्रथम स्थान पुनियों का तला, दूसरा स्थान जेठन्तरी रही। इस दौरान कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता टीम व उपविजेता को टीम को विजेता ट्रॉफी के खिलाड़ियों को चाँदी का मेडल व स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर समानित किया। वही भामाशाह चौथ सिंह राजपुरोहित द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों के लिए ट्रॉफी व खिलाड़ियों के लिए चांदी के मेडल व स्मृति चिन्ह देकर टीमों का बहुमान किया गया।



समारोह के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी अजयपाल सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है, आज बेटियां भी उस स्तर पर झंडे गाड़ रही है आज जहां बेटियों को मान और सम्मान मिल रहा है वह काबिले तारीफ है। आज शिक्षा के क्षेत्र में बेटिया परचम लहरा रही हैं। हार और जीत दो पहलू हैं मगर हारने वालो को निराश नही होना चाहिए, इस हार से कुछ सीखने को मिलेगा। अच्छी मेहनत कर आगे जीत कर आएंगे यह लक्ष्य रखे। 
अध्यक्षता कैलाश कंवर ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। छात्र जीवन मे खेलों की अत्यंत महत्ता है खेलकूद के माध्यम से ही शारीरिक और मानसिक विकास सम्भव है। अतः विद्यार्थियों को अनुशासित रूप से ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेना चाहिए।



प्रधानाचार्य कृष्ण लाल प्रजापत ने कहा कि ग्रामीण आँचलों में विद्यालय प्रशासन और भामाशाह के बेहतर तालमेल से खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ। ऐसे आयोजनों से अवश्य रूप से खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य निर्माण में सहभागिता रहेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान विकास अधिकारी समदड़ी अजयपाल सिंह चौहान, सरपंच कैलाश कंवर, पंचायत समिति सदस्य कुंबाराम माली, अध्यक्ष सोसायटी सुरेश भाटी, पूर्व सरपंच भंवर सिंह, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, चंपालाल नवल, भामाशाह चौथ सिंह राजपुरोहित, गुणेशाराम माली, शंभूसिंह, भोप सिंह, रामेश्वर लाल माली, ,
रघुवीर दास, हनुमानाराम सहित शारिरिक शिक्षक, विद्यालय स्टाप सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन व्यख्याता सुशील कुमार शर्मा ने किया और सभी का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं