कल्याणपुर में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, सुमन का राज्य स्तर पर हुआ चयन। @राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी/कल्याणपुर। 66वीं ...
कल्याणपुर में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, सुमन का राज्य स्तर पर हुआ चयन।
@राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी/कल्याणपुर। 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद शतरंज प्रतियोगिता पंचायत समिति कल्याणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटाऊ खुर्द में समापन हुई। जिसमें 14 वर्ष छात्र वर्ग में पंचायत समिति कल्याणपुर के पिण्डारण गांव की बालिका व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिण्डारण छात्रा सुमन कंवर सुपुत्री भंवर सिंह तंवर, (नर्सिंग अधिकारी सीएचसी कल्याणपुर) ने शतरंज खेल प्रतियोगिता में बाड़मेर में चौथा स्थान हासिल कर राज्य स्तर पर चयनित हुई। सुमन कंवर राज्य स्तरीय शतरंज डीपीएस मुकरपुरा बांदीकुई दौसा में 11 जनवरी से 15 जनवरी 2023 में भाग लेकर अपना कौशल दिखाएगी। सुमन कंवर की जीत पर विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं