Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

66वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग व पिस्टल राइफल प्रतियोगिता का समापन।

66वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग व पिस्टल राइफल प्रतियोगिता का समापन। बाड़मेर। खेल में हम बहुत कुछ सीखते हैं। हार-जीत का सामना करना, जीतने वाल...

66वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग व पिस्टल राइफल प्रतियोगिता का समापन।


बाड़मेर। खेल में हम बहुत कुछ सीखते हैं। हार-जीत का सामना करना, जीतने वाले का दिल से सम्मान करना, जीत के लिए सतत प्रयास, निरंतर अभ्यास करना चाहिए। उक्त उद्गार कृष्ण सिंह राणीगांव जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने शहर के द मॉडर्न स्कूल में 66वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग व पिस्टल राइफल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। विजेता टीमों को डीईओ राणीगांव व प्रिंसिपल नवनीत्त पचौरी ने शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए। रोलर स्केटिंग के संयोजक हंसराज सोनी ने बताया कि नौ टीमों के पच्चीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें द मॉडर्न स्कूल के सृजन तोमर ने प्रथम, हितपाल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1000 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में माॅडर्न स्कूल के हितपालसिंह प्रथम, डीपीएस के मौनिक मूंदडा द्वितीय एवं मॉडर्न स्कूल के हिमांशु सियोल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 2000 मीटर क्वाड स्केट्स रोड रेस में डीपीएस के बृजपाल प्रथम स्थान पर रहें। 2000 मीटर इन लाइन रोड रेस में बायतु के अल्ताफ प्रथम और मॉडर्न स्कूल के हितपाल सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। 1000 मीटर इन लाइन रॉड रेस में मॉडर्न स्कूल के सृजन तोमर प्रथम स्थान व सूर्यांशु गोदारा द्वितीय स्थान पर रहे।
पिस्टल राइफल शूटिंग संयोजक मेहराराम गोदारा ने बताया कि ग्यारह टीमों के अट्ठावन खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें दस मीटर एयर पिस्टल छात्र वर्ग में राउप्रावि विजोणी मेघवालों की ढाणी के दक्ष ने प्रथम, सेंट पॉल के लक्ष्य बेनीवाल ने द्वितीय व मॉडर्न स्कूल के हर्षिल अथवानी तृतीय स्थान प्राप्त किया। दस मीटर एयर राइफल में मॉडर्न स्कूल के अक्षत गोदारा ने प्रथम स्थान हासिल किया। दस मीटर एयर पिस्टल में बीआर इंटरनेशनल की जानवी ने प्रथम, मॉडर्न स्कूल की अक्षरा डूडी ने द्वितीय स्थान व राउप्रावि कोटरिया तला की खुशबू ने तृतीय स्थान हासिल किया। कोर्डिनेटर सुरेश अथवानी व नेमाराम बागड़वा ने अतिथियों का साफा पहना स्वागत किया। नृत्य की भी रंगारंग प्रस्तुति दी। संचालन खेमीचंद सोलंकी ने किया जिसमें जोगेन्द्रसिंह, मदन सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं