66वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन बाड़मेर ने बांसवाड़ा को हराया। @देवीसिंह देवड़ा बाड़मेर/बालोतरा। स्थानीय सुआ देवी भन्स...
66वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन बाड़मेर ने बांसवाड़ा को हराया।
@देवीसिंह देवड़ा
बाड़मेर/बालोतरा। स्थानीय सुआ देवी भन्साली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल में चल रही 66वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
आयोजन सचिव व प्रधानाचार्या शशिबाला ने बताया कि दूसरे दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल के कोर्ट संख्या 1 व 2 एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल व सेंट पॉल स्कूल ग्राउण्ड पर मैच खेले गए।
दूसरे दिन प्रधान भगवत सिंह जसोल, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जैतमाल सिंह राठौड़, संदर्भ व्यक्ति सीबीईओ बालोतरा रूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच भंवरलाल भन्साली ने खिलाड़ियों से परिचय कर उत्साहवर्धन किया।
17 वर्ष के मुकाबलों में करौली ने बारां को 8-2 से , हनुमानगढ़ ने बूंदी को 27-4 से, बीकानेर ने जैसलमेर को 41-10 से, जयपुर एकेडमी ने भीलवाड़ा को 56-28 से हराया।
वही 19 वर्ष के मुकाबलो में बाड़मेर ने बांसवाड़ा को 38- 4 से, जोधपुर ने जालोर को 42-06 से, जयपुर एकेडमी ने अलवर को 35-32 से, बूंदी ने चुरू को 18-0 से, जयपुर ने भरतपुर को 53-2 से, सिरोही ने नागौर को 35-34 से, भरतपुर ने गंगानगर 34-0 से, सीकर ने डूंगरपुर को 57-0 से हराया। मंगलवार से सुपर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे।
इन मैचों के दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मदनलाल जोशी, ओमप्रकाश शर्मा, पुरुषोत्तम जोशी, वीर सिंह, दिनेश सांखला, जितेंद्र सोलंकी, अशोक सिंह राखी, जितेंद्र परिहार, पदमाराम माली, उदय सिंह, राजकपूर ओझा, अब्दुल मलिक, महादेव पंवार, जितेंद्र परिहार, प्रताप सिंह राव ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं