Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

उदयपुर में आयोजित 66वें राज्य स्तरीय खेलकूद कूड़ों में बाड़मेर ने जीते पांच पदक।

उदयपुर में आयोजित 66वें राज्य स्तरीय खेलकूद कूड़ों में बाड़मेर ने जीते पांच पदक। बाड़मेर, 17 नवम्बर। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 66वें राज्य स्त...

उदयपुर में आयोजित 66वें राज्य स्तरीय खेलकूद कूड़ों में बाड़मेर ने जीते पांच पदक।




बाड़मेर, 17 नवम्बर। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 66वें राज्य स्तरीय खेलकूद मुकाबलों के अंतर्गत उदयपुर के राउमावि पई गिरवा विद्यालय में 14 नवम्बर से आयोजित किए जा रहे कूड़ों खेल प्रतियोगिता में बाड़मेर के पांच विद्यार्थियों ने पदक जीते। जिसमें एक रजत एवं चार कांस्य पदक शामिल है।



जिले से कूडो कोच जसवंत सिंह भुरटिया के नेतृत्व में उदयपुर के राउमावि पई गिरवा विद्यालय में आयोजित किए जा रहे कूड़ों खेल प्रतियोगिता में बाड़मेंर के राउमावि स्वामीजी का कुआ जूना पतरासर के गेनसिंह चौहान ने 19 वर्ष 37 किलों भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। वहीं 19 वर्ष 44 किलो भार वर्ग में रविन्द्र सिंह मातासर, 19 वर्ष छात्रा 44 किलो भार वर्ग मीना चौधरी भीमथल, 17 वर्ष छात्रा 52 किलो भार वर्ग में प्रभा तथा 17 वर्ष 37 किलो भार वर्ग में प्रवीण कुमार ने कांस्य पदक जीता। दल प्रभारी अजीत कंवर, संदीप कुमार और रेखाराम डऊकिया के नेतृत्व में बाड़मेर के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं