Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

रामसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रथम बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन।

रामसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रथम बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन। @गोपालसिंह राजपुरोहित बाड़मेर/रामसर। सर्वांगिण विकास में सहायक खेलों के मह...

रामसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रथम बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन।



@गोपालसिंह राजपुरोहित
बाड़मेर/रामसर। सर्वांगिण विकास में सहायक खेलों के महत्व को बढ़ाने के उद्देश्य से रामसर उपखंड पर पिछले 3 दिन से जिला स्तरीय प्रथम बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन सम्पन्न मंगलवार को हुआ। रामसर सरपंच गिरीश खत्री ने बताया की रामसर ग्रामवासियों के सहयोग से शांति पूर्वक आयोजन हुआ। रामसर में जोश उमंग से लबरेज ग्रामवासियों द्वारा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की गई। रामसर प्रधान वरजू देवी, पूर्व उपप्रधान जोगेन्द्रसिंह राठौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रागसिंह सोढ़ा, कानसिंह राजपुरोहित, हीराराम पूनिया, राणमल बालाच, गोपाल सिंह कुम्पाराम, प्रहलाद सेजु, रुगवीर सिंह रावणा, नरपत कुमार जांगिड़, एडवोकेट महेन्द्रसिंह सोढ़ा सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं