सिवाना में फायरब्रिगेड नही होने से आगजनी की बढ़ती घटनाओं से आमजन परेशान। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। उपखंड समेत आसपास के गांवों में हजारों ...
सिवाना में फायरब्रिगेड नही होने से आगजनी की बढ़ती घटनाओं से आमजन परेशान।
@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। उपखंड समेत आसपास के गांवों में हजारों की आबादी है। पिछले दिनों से क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही है। विधुत शॉर्ट सर्किट सहित अज्ञात कारणों से यदि आग लग जाती है तो फायरब्रिगेड मोके पर पहुंचने में घण्टों समय लगता है। तब तक लाखों का नुकसान हो चुका होता है। नेतागण व विभागीय अधिकारी इस बड़ी कमी को नहीं पूरा कर पा रहे हैं। इससे अग्निकांड में लाख की जगह करोड़ों की सम्पत्ति खाक हो रही है। बता दें कि शनिवार को पादरड़ी कल्ला में आग लगने एक साथ पांच खेत आग की चपेट में आ गए। आग लगने से खेत में किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। बालोतरा से फायरब्रिगेड आई तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। वही आग लगने की सुचना पर सिवाना थानाधिकारी नाथू सिंह व सवाई सिंह भायल, चम्पालाल पादरड़ी कल्ला सरपंच ग्रामीण मोके पर पहुंचे। इस दौरान युवा नेता सवाई सिंह भायल ने कहा कि सिवाना उपखंड क्षेत्र में समय-समय पर आगजनी की शिकायतें व आसपास के क्षेत्र में एक भी फायरब्रिगेड नही होने की वजह से आगजनी की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है। भायल ने कहा कि बालोतरा से 35 किमी दूर विपरीत दिशा में फायरब्रिगेड होने से सिवाना व आस-पास पहुंचने में घण्टे-डेढ़ घण्टे का समय लग जाता है। तब तक आगजनी से काफी नुकसान हो चुका होता है। समय रहते स्थानीय जनप्रतिनिधी पैरवी करके फायरब्रिगेड की व्यवस्था करवाए ताकि लोगों को आगजनी की घटना में आर्थिक नुकसान नही हो।
कोई टिप्पणी नहीं