संतोकनाथ महाराज की समाधि पर भजन संध्या का आयोजन, पूरे दिन रहा मेले जैसा आयोजन। @गोविंद बोस बाड़मेर/सिणधरी। सिणधरी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंच...
संतोकनाथ महाराज की समाधि पर भजन संध्या का आयोजन, पूरे दिन रहा मेले जैसा आयोजन।
@गोविंद बोस
बाड़मेर/सिणधरी। सिणधरी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत करना के लूणी नदी किनारे संतोकनाथ महाराज की जीवित समाधि पर रविवार रात्रि को साधु संतो के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज से भक्तजन श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भजन संध्या में भजन कलाकारों ने बढ़चढकर अपनी सुरीली वाणी से प्रस्तुतियां दी, वही डांसर समित्रा बाड़मेर ने अपनी कला को निहारते हुए डांस प्रदर्शन कर सबको मनमोहित किया। वही सुबह सोमवार को समाधि स्थल पर मेले जैसा माहौल रहा। जागरण समारोह में उपखंड क्षेत्र एवं पूरे जिले के अलग-अलग दूर- दराज से पधारे ग्रामीण लोगों ने भामाशाह के तौर पर भाग लिया एवं ग्रामवासियों द्वारा साधु-संतों और भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस समाधि स्थल के जागरण समारोह पर कई दूर- दराज से सैकड़ों साधु संत और अलग-अलग क्षेत्रों से मठाधीश व भक्तजन उपस्थित हुए, पूरे दिन भर मेले जैसा माहौल रहा।
कोई टिप्पणी नहीं