राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में बाड़मेर के स्काउट गाइड अपनी कला संस्कृति का करेगा प्रदर्शन: गोस्वामी बाड़मेर, 17 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत...
राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में बाड़मेर के स्काउट गाइड अपनी कला संस्कृति का करेगा प्रदर्शन: गोस्वामी
बाड़मेर, 17 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड जम्बूरी तैयारी शिविर में आज अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन।
सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड ने बताया की राज्य मुख्यालय निर्देशानुसार 18वीं रास्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक रोहट पाली में आयोजित की जाएगी। जिसमे पुरे देश व विदेश से 35000 स्काउट गाइड भाग लेंगे जिसकी जिला स्तर पर 4 दिवसीय तैयारी शिविर के तृतीय दिवस प्रात प्रभाती के पश्चात व्यायाम व शिविर निरिक्षण किया गया। इसके पश्चात हिरानाथ गोस्वामी सेवानिवृत सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात शिविर निरिक्षण किया गया।
गोस्वामी ने अपने पुरानी जम्बुरियो के अनुभव शेयर किये तथा पूरी बाड़मेर स्काउट टीम से अपेक्षा की, की हर जम्बूरी में बाड़मेर के स्काउट गाइड केम्प क्राफ्ट की अलग पहचान है और उस पहचान को कायम रखेंगे। जम्बूरी में आयोजित सभी गतिविधियों की विस्तृत चर्चा की गई। शिविर का आज लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ. आदर्श किशोर जाणी व जलाल राम भील प्रधानाचार्य राउमावि बान्दरा ने भी शिविर का अवलोकन किया गया। शिविर में जिले के चयनित राजकीय उमावि बिन्जासर, कापराऊ, बाधा, सनावड़ा, सिवाना, समदड़ी, सणतरा के 55 स्काउट व राउमावि बांदरा, सोमारडी, राबाउमावि धारासर व बालिका समदड़ी की 32 गाइड सहित कुल 95 स्काउट गाइड व प्रभारी भाग ले रहे है। शिविर में रास्ट्रीय जम्बूरी में आयोजित प्रतियोगिताओं मार्च पास्ट, कलर पार्टी, केम्प फायर, स्किलो रामा, फ़ूड प्लाजा, प्रदर्शनी, केम्प क्राफ्ट, व्यायाम प्रदर्शन, झांकी, ग्लोबल डवलपमेंट विलेज, नाईट हाईक आदि की तैयारी की जाएगी। शिविर का संचालन लीडर ट्रेनर डूंगरा राम जाखड़ व सहायक यूनिट लीडर मनोहर लाल शर्मा व रुघनाथ राम वागेला, रिड़मल राम जाणी, गीता माली आदि प्रशिक्षण दे रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं