Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

ताईक्वाडों खेल में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम।

ताईक्वाडों खेल में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम। जैसलमेर। 66 वीं जिला स्तरीय ताईक्वाडों खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय...

ताईक्वाडों खेल में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम।



जैसलमेर। 66 वीं जिला स्तरीय ताईक्वाडों खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाचना में आरम्भ हुई। यह प्रतियोगिता 9 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान फुटबॉल जुडो बॉक्सिंग ताइक्वांडो कुडो के मार्शल खेल खेलाये जायेंगे। जिसमें 17 व 19 वर्ष वर्ग के छात्र-छात्रा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सोमवार को कोरियन खेल ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।जिसमें 17 वर्ष छात्र वर्ग के 35 किलो वजन वर्ग में आनंदसिंह मिशन स्कूल जैसलमेर, 38 किलो में आर्यन दैया कुम्हार पाड़ा जैसलमेर, 60 किलो में हरीश भारती व मोहनगढ़ 64 किलो वजन वर्ग में हर्ष खत्री सेंटपॉल स्कूल जैसलमेर प्रथम रहे एंव 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 35 किलो में नेहा मीणा आदर्श विद्या मंदिर जैसलमेर, 41किलो में अनीशा मिशन स्कूल जैसलमेर, 44 किलो में हश्वी कुमारी सेंटपॉल जैसलमेर, 48 किलो में गीत सोनी मिशन स्कूल, मेक्षिका सेंटपॉल जैसलमेर, सूरज लीलावत रितिका सारण मिशन स्कूल जैसलमेर, 44 किलो में चेतना राठौड़ राबाउमावि नाचना प्रथम रही। ताईक्वाडों खेल का शुभारंभ जिला बॉक्सिंग सचिव मांगूसिंह तंवर द्वारा विधिवत शुरू किया गया। मैच निर्णायक में विकास चौधरी एवं ओम भारती गोस्वामी ने अपनी भूमिका निभाई। मंगलवार को जूडो खेल की वजन वार प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। बुधवार को ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन जिला ताईक्वांडों संघ संयोजक चन्दन सिंह भाटी, अध्यक्ष देवी सिंह चौहान कोषाध्यक्ष देवेंद्र परिहार के आतिथ्य में आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं